23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति

पुपरी : बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने गत आठ जुलाई को प्रखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. दोनों स्कूलों में तरह-तरह की गड़बड़ी सामने आयी थी. कुछ गड़बड़ी के लिए बीडीओ ने बीइओ को दोषी मान उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ को यह बताने को कहा गया है कि डीइओ के आदेश […]

पुपरी : बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने गत आठ जुलाई को प्रखंड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. दोनों स्कूलों में तरह-तरह की गड़बड़ी सामने आयी थी. कुछ गड़बड़ी के लिए बीडीओ ने बीइओ को दोषी मान उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ को यह बताने को कहा गया है कि डीइओ के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया और पंचायत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति मध्य विद्यालय में कैसे कर दी गयी. बीडीओ ने बीइओ से अन्य कई सवालों का जवाब मांगा है.

स्कूल शिफ्ट नहीं किये : बीडीओ श्री सिन्हा ने मध्य विद्यालय, डुम्हारपट्टी व प्राथमिक विद्यालय, निहसा का औचक निरीक्षण किया था. बीडीओ ने बीइओ से पूछा है कि डीइओ के 30 जुलाई 13 के आदेश के आलोक में भवनहीन विद्यालय को समीप के विद्यालय में शिफ्ट क्यों नहीं किया गया? किस परिस्थिति में डीइओ के आदेश की अवहेलना की गयी. प्राथमिक विद्यालय, निहसा में एमडीएम पंजी जून 15 तक अद्यतन की गयी थी.

उक्त स्कूल का निरीक्षण क्यों नहीं किया गया? दोनों स्कूल के प्रधान शिक्षकों से रोकड़ बही, पासबुक व अन्य पंजी की मांग की गयी जो उपलब्ध नहीं कराया गया. इस बाबत दोनों प्रधान के खिलाफ कौन-सी कार्रवाई की गयी.बीईओ ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी है तो दो दिन के अंदर कार्रवाई कर सूचित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें