17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार नहीं खर्च कर पाती राशि : उपेंद्र

सुरसंड : केंद्रीय राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वे भारत सरकार के कार्यो को तत्परता से करते हैं. समस्या राज्य सरकार से सहयोग को लेकर है. सर्वशिक्षा अभियान व शिक्षकों के वेतन मद में केंद्र सरकार 65 फीसदी राशि देती है. अन्य मदों व योजनाओं में भी […]

सुरसंड : केंद्रीय राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वे भारत सरकार के कार्यो को तत्परता से करते हैं. समस्या राज्य सरकार से सहयोग को लेकर है. सर्वशिक्षा अभियान व शिक्षकों के वेतन मद में केंद्र सरकार 65 फीसदी राशि देती है. अन्य मदों व योजनाओं में भी राशि दी जाती है, पर राज्य सरकार राशि खर्च नहीं कर पाती है और राशि लौट जाती है. वे स्थानीय दुर्गा स्थान परिसर में बुधवार को रालोसपा के सुरसंड विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय विद्यालय को भूमि नहीं
श्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, देश में 46 केंद्रीय विद्यालय है. हाजीपुर समेत डेढ़ दर्जन केंद्रीय विद्यालयों के भवन जजर्र हैं. पठन-पाठन में विद्यार्थियों को असुविधा होती है. राज्य सरकार एक-दो स्कूलों को छोड़ अन्य के लिए नयी भूमि उपलब्ध नहीं करायी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का रवैया ठीक नहीं है. मजदूर व किसान पलायन कर रहे हैं. नीतीश सरकार सिंचाई, पढ़ाई व दवाई उपलब्ध कराने का वादा पूरा नहीं कर सकी है.
बढ़ता नहीं, बल्कि डोलता बिहार
आज नौजवान शराब पीकर डोलते हैं. बढ़ता बिहार अब डोलता बिहार बन गया है. सांसद राम कुमार शर्मा की चर्चा करते हुए कहा कि वे एक कार्यकर्ता को टिकट दिये थे. भारी बहुमत से जीत मिली. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद ने कहा कि नौजवान पलायन कर रहे हैं. सूबे के किसान बेहाल हैं.
रसोइयों को आश्वासन
रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी, नवल मंडल व रामकुमार महतो के नेतृत्व में रसोइया बैनर के साथ पहुंचे थे. इनका कहना था कि काफी कम मानदेय मिलता है. इसमें बढ़ोतरी की जाये. केंद्रीय मंत्री ने मांग को जायज बताते हुए कहा कि वे इस पर गंभीर है.
जल्द विचार होगा. इधर, पार्टी के वरीय नेता मोहन कुमार सिंह ने सीतामढ़ी गोलीकांड का मामला उठाया. कहा कि ,पांच लोगों की हत्या के मामले में राज्य सरकार दोषी डीएम व एसपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश नहीं दे रही है.
जदयू छोड़ रालोसपा में शामिल
पुपरी की रंजु कुमारी पाठक व किरण पाठक समेत तीन जदयू व अन्य दल छोड़ कुशवाहा के समक्ष रालोसपा में शामिल हो गये. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, जुल्फेकार अली, मो. आरिफ हुसैन, जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा व मनोज पूर्वे ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं संचालन पार्टी नेता व मुखिया रामप्रवेश यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें