— पटना में आयोजित समारोह में सीमा ने ग्रहण की सदस्यता– जिला महिला कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष थी सीमा गुप्ता– रून्नीसैदपुर प्रखंड की पूर्व प्रमुख रह चुकी है मोनी गुप्तासीतामढ़ी. जिला महिला कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष सह नगर कांग्रेस अध्यक्षा सीमा गुप्ता ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद की कमान संभाल ली है. 12 जुलाई को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में श्रीमती गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. शफीक खां ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, श्रीमती गुप्ता के आने से पार्टी मजबूत होगा, क्योंकि वे कर्मठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो जिला में पार्टी स्तरीय कार्य करने में काफी सक्रिय रही हैं. श्रीमती गुप्ता के दल की सदस्यता लेने पर जिलाध्यक्ष के साथ लक्ष्मी साह, गणेश गुप्ता, चंद्रजीत प्रसाद यादव, सन्नी कुमार श्रीवास्तव, बैद्यनाथ रमण, राम जन्म पासवान, लालबाबू दास, विद्या देवी ने स्वागत किया है. उधर रून्नीसैदपुर की पूर्व प्रमुख मोनी गुप्ता को पार्टी के महिला इकाई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण ने 13 जुलाई को श्रीमती गुप्ता के मनोनयन पर मुहर लगा दी. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो. अफाक खान, भू-संपदा प्रभारी प्रमोद कुमार नील, संजय कुमार बिररख, रकटू प्रसाद, रितेश रमण सिंह, भगवान यादव, सेवादल के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार काजू, विजय सिंह, धीरज गुप्ता, विजय कुमार समेत अन्य ने श्रीमती गुप्ता के मनोनयन का स्वागत किया है.
सीमा राजद में, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनी मोनी
— पटना में आयोजित समारोह में सीमा ने ग्रहण की सदस्यता– जिला महिला कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष थी सीमा गुप्ता– रून्नीसैदपुर प्रखंड की पूर्व प्रमुख रह चुकी है मोनी गुप्तासीतामढ़ी. जिला महिला कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष सह नगर कांग्रेस अध्यक्षा सीमा गुप्ता ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद की कमान संभाल ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement