फोटो— अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली राशि– मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से प्रत्येक छात्रा को 15 हजार का चेक– लड़कियों में बढ़ेगी पढ़ाई के प्रति जागरूकता : अरमानसीतामढ़ी : वर्ष 2014 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं के बीच गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण किया गया. मदरसा रहमानिया, मेहसौल में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी साजिद हुसैन ने छात्राओं को 15 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया. 438 छात्रों में उक्त राशि का चेक बंटा. इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि प्रोत्साहन राशि मिलने से लड़कियों में आगे की पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा मिलेगी. इंटर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लड़कियों को 10 हजार की राशि चार जुलाई को दी गयी थी. उन्होंने कहा कि कैंप से वंचित छात्रा विभाग के कार्यालय से चेक प्राप्त कर सकती है. मदरसा रहमानिया के अध्यक्ष मो अरमान अली ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देना प्रशंसनीय है. इससे लड़कियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. मुसलिम सिटीजन फॉर एम्पावरमेंट के अध्यक्ष मो कमर अख्तर एवं मदरसा रहमानिया के सचिव जफर अल्वी ने कहा कि लड़कियों को प्रोत्साहन राशि मिलने से उच्च शिक्षा के प्रति हौसला बढ़ेगी. मौके पर रियाजुद्दीन, दीपक कुमार, विजेंद्र कुमार, मो शमी अहमद, अशरफ अली समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
438 छात्राओं में प्रोत्साहन राशि का वितरण
फोटो— अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली राशि– मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से प्रत्येक छात्रा को 15 हजार का चेक– लड़कियों में बढ़ेगी पढ़ाई के प्रति जागरूकता : अरमानसीतामढ़ी : वर्ष 2014 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं के बीच गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement