25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में गड़बड़ी का मामला उजागर

फोटो नंबर- 8 नियुक्ति की जांच करते बीडीओ, 9 बच्चों से बात करते अधिकारी, 10 भोजन करते बच्चे, 11 एमडीएम के तहत बना भोजन पुपरी : ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ दिलीप कुमार सिन्हा व एमडीएम के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मध्य विद्यालय, डुम्हारपट्टी व प्राथमिक विद्यालय, निहसा का बुधवार को […]

फोटो नंबर- 8 नियुक्ति की जांच करते बीडीओ, 9 बच्चों से बात करते अधिकारी, 10 भोजन करते बच्चे, 11 एमडीएम के तहत बना भोजन पुपरी : ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ दिलीप कुमार सिन्हा व एमडीएम के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मध्य विद्यालय, डुम्हारपट्टी व प्राथमिक विद्यालय, निहसा का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एमडीएम में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ. जांच के बाद बीडीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को चार कमरे में बैठाया गया था. तीन शिक्षक पढ़ा रहे थे. — मौजूद 239, हाजिरी 300 की बीडीओ ने बताया कि एमडीएम में गड़बड़ी की हद कर दी गयी है. मध्य विद्यालय, डुम्हारपट्टी में नामांकित बच्चों की संख्या 542 है. वर्ग कक्ष में 239 बच्चे मौजूद मिले, जबकि 300 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी. यह सब एमडीएम का चावल व पैसा गबन करने की नियत से किया गया. — मौजूद थे 64, हाजिरी 115 कीप्राथमिक विद्यालय, निहसा में तो हद कर दी गयी. एमडीएम की राशि व पैसे की एक तरह से लूट मचा दी गयी है. स्कूल प्रबंधन को बच्चों की हकमारी करने में थोड़ा भी संकोच नहीं है. स्कूल में मात्र 64 बच्चे मौजूद थे, जबकि 115 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी. इस स्कूल में कुल 197 बच्चे नामांकित है. — पूरी जांच के बाद कार्रवाईबीडीओ ने बताया कि मेनू के अनुसार एमडीएम बनाया गया था. भोजन को चखा भी. दोनों स्कूल के प्रधान शिक्षकों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. यह जानकारी मिली कि शिक्षक की कमी के चलते संयुक्त रूप से कक्षा का संचालन किया जा रहा है. बताया कि जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें