डुमरा : सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना के आधार पर पात्र परिवारों के बीच 15 जुलाई तक राशन व केरोसिन का कूपन वितरण कर देना है. वितरण की गति काफी धीमी होने के चलते उक्त तिथि तक वितरण संभव नहीं दिख रही है. बता दें कि पूर्विकता प्राप्त परिवारों के लिए प्राप्त 2471697 में से 1301572 कूपन का वितरण किया जा चुका है. वहीं, अंत्योदय के लाभार्थियों के बीच 76077 में से 62193 कूपन का वितरण किया जा चुका है. — 4420212 तेल का कूपन वितरित जिले के विभिन्न प्रखंडों में 828210 में से 440212 कूपन का वितरण किया जा चुका है. डीएसओ रविकांत सिन्हा ने बताया कि पंचायतों में वितरण की गति धीमी है. वितरण कार्य के औचक निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की जा रही है. इस कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. — कहां, कितना वितरण आपूर्ति कार्यालय से छह जुलाई तक की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार परिहार प्रखंड में पीएचएच के तहत 3862 व केरोसिन का 1239 कूपन वितरण हुआ है. इसी तरह सोनबरसा में 815 व 745, मेजरगंज में 4240, बैरगनिया में 875, डुमरा में 2000 व 1000, रून्नीसैदपुर में 5947 व 1474, रीगा में 3960 व 2855, बथनाहा में 12445 व 2216, पुपरी में 7630, बोखड़ा में 1897 व 1914, सुरसंड में 2782 व 2015, चोरौत में 406 व 620, बाजपट्टी में 1908 व 2105, नानपुर में 6530 व 5070, बेलसंड में 3450 व 370 एवं परसौनी प्रखंड में 328 व 488 कूपन का वितरण किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
राशन व केरोसिन का कूपन वितरण धीमा
डुमरा : सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना के आधार पर पात्र परिवारों के बीच 15 जुलाई तक राशन व केरोसिन का कूपन वितरण कर देना है. वितरण की गति काफी धीमी होने के चलते उक्त तिथि तक वितरण संभव नहीं दिख रही है. बता दें कि पूर्विकता प्राप्त परिवारों के लिए प्राप्त 2471697 में से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement