Advertisement
एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर
सीतामढ़ी : एनडीए प्रत्याशी देवेंद्र साह के समर्थन में शनिवार को शहर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश चरम सीमा पर हैं. महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर मायूसी छायी हुई हैं. देवेंद्र की एक तरफ जीत दर्ज करेंगे. […]
सीतामढ़ी : एनडीए प्रत्याशी देवेंद्र साह के समर्थन में शनिवार को शहर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश चरम सीमा पर हैं. महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर मायूसी छायी हुई हैं. देवेंद्र की एक तरफ जीत दर्ज करेंगे. एनडीए की लड़ाई किसी से नहीं हैं.
रिकार्ड मतों से होगी जीत
विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी देवेंद्र साह की जीत का दावा करते हुए कहा कि रिकार्ड मतों से जीत तय हैं. सीतामढ़ी व शिवहर की जनता इस दफा नया इतिहास बनायेगी. दोनों जिला के पंचायत प्रतिनिधि इस सच को जान चुके है कि एनडीए प्रत्याशी के जीत से हीं उनका वाजिब अधिकार उन्हें मिलेगा.
लोकप्रियता से सब प्रभावित
विधायक सुनील कुमार पिंटु ने कहा कि देवेंद्र खुद एक पंचायत प्रतिनिधि हैं. उनके व्यवहार व मधुर स्वभाव से सभी पंचायत प्रतिनिधि अवगत हैं. इस कारण उनकी जीत पर किसी तरह की आशंका नहीं हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि श्री साह के साथ हैं. निवर्तमान विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, विधायक मोतीलाल प्रसाद व रामनरेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के सोच को जमीन पर उतारने के लिए पंचायत प्रतिनिधि भाजपा के साथ हैं. देवेंद्र की जीत तय हैं. विरोधियों को मुंह की खानी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement