19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से दो सगे भाई की मौत

— बथनाहा थाना के सोनमा में एक परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़– चारपाई पर सोये हुए थे दोनों भाई, मुंह से निकल रहा था झाग– सगे भाई की मौत पर गांव में पसरा मातम, हर कोई शोकाकुलसीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में गुरुवार की रात एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ […]

— बथनाहा थाना के सोनमा में एक परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़– चारपाई पर सोये हुए थे दोनों भाई, मुंह से निकल रहा था झाग– सगे भाई की मौत पर गांव में पसरा मातम, हर कोई शोकाकुलसीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में गुरुवार की रात एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. दो सगे भाई की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक राजीव कुमार(13 वर्ष) एवं अजीत कुमार(11 वर्ष) स्थानीय जितेंद्र सिंह का पुत्र था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई रोज की तरह चारपाई पर सोया था. उक्त चारपाई बगैर प्लास्टर किये दीवार से सटा था. इसी दरम्यान दोनों भाई के सिर में एक विषैले सांप ने डस लिया. परिजन को सुबह तब पता चला, जब देखा कि दोनों भाई के मुंह से झाग गिर रहा था. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और गांव में अफरातफरी मच गयी. अविलंब दोनों भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के क्रम में शुक्रवार कर रात दोनों ने दम तोड़ दिया. सगे भाई की मौत पर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव के हर व्यक्ति के आंख से आंसू छलक रहा था. तीन पुत्र का पिता जितेंद्र सिंह दोनों पुत्र के खोने के बाद चार वर्षीय पुत्र को गोद में लिए भाग्य को कोसते हुए दहाड़ मार कर रो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें