रून्नीसैदपुर . प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान व रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के महेशा फरकपुर, बरहगता, गुरूदह उर्फ गौसनगर समेत कई पंचायतों का भ्रमण कर विधान परिषद के एनडीए प्रत्याशी देवेंद्र साह को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान सरस्वती देवी, गंगा झा, इंद्रजीत पासवान, अशोक राम व मीना देवी समेत अन्य मौजूद थे.
इधर, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मणि भूषण कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महागंठबंधन के प्रत्याशी दिलीप राय के समर्थन में प्रखंड के बघारी, टिकौली, देवना बुजुर्ग, गंगवारा बुजुर्ग समेत अन्य पंचायतों भ्रमण कर पंचायत प्रतिनिधियों से मिल कर महागंठबंधन प्रत्याशी को समर्थन करने की अपील की. मौके पर विनय कुमार सिंह, भूपेंद्र मउआर, भरत राय, डॉ मतीम समेत अन्य मौजूद थे.