फोटो नंबर- 5 अतिथि व सम्मानित छात्र — संग्राम फंदह गांव के चार छात्र एक साथ आइआइटी की प्रवेश परीक्षा पास किये– सुबोध ने पीएचडी कर गांव का नाम रौशन कियारीगा : स्थानीय संग्राम फंदह गांव के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पांच छात्रों को सम्मानित किया गया. बता दें कि इस गांव के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं. इसी गांव के अखिलेश कुमार, राकेश रंजन, नवीन कुमार व अमित कुमार ने एक साथ आइआइटी की प्रवेश परीक्षा पास की है. वहीं इसी गांव के सुबोध कुमार ने पीएचडी कर गांव का नाम रौशन किया है. इन्हीं पांचों छात्रों को पाग व माला पहना कर सम्मानित करने के साथ उनकी हौसला अफजाई की गयी. मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद पत्रकार अभय कुमार सिंह ने राकेश रंजन को सम्मानित किया. समारोह के आयोजक गांव के सुरेश कुमार ने कहा कि गांव का मान-सम्मान बढ़ा है. सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर पूर्वे ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा का कमल खिलेगा. कहा, मजदूरी व रिक्शा चला कर बच्चे को आइआइटी की परीक्षा पास कराना, गौरव की बात है. मौके पर अमित कुमार टुन्ना, नगीना महतो, रामजनम राम, शत्रुघ्न चौधरी, धनुषी महतो, मनोज झा व विजय बैठा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन शिक्षक नीरज कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
गांवों में भी खिलेगा प्रतिभा का कमल
फोटो नंबर- 5 अतिथि व सम्मानित छात्र — संग्राम फंदह गांव के चार छात्र एक साथ आइआइटी की प्रवेश परीक्षा पास किये– सुबोध ने पीएचडी कर गांव का नाम रौशन कियारीगा : स्थानीय संग्राम फंदह गांव के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पांच छात्रों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement