— जिला प्रशासन को सख्ती से निगरानी का निर्देश डुमरा : विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सीतामढ़ी सह शिवहर निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद निर्देश दिया है कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र साह के नाम के बाद डुमरा व निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र साह के नाम के बाद बथनाहा लिखा होगा. — बैलेट पेपर पर क्रम विधान परिषद चुनाव के दौरान मतदान के लिए वोटरों को मिलने वाली बैलेट पेपर पर चार प्रत्याशियों का नाम लिखा होगा, जिसमें क्रमांक एक पर दिलीप राय, दो पर देवेंद्र साह डुमरा, तीन पर अमिताभ गुंजन व चार पर देवेंद्र साह बथनाहा लिखा होगा. बताते चले कि मंगलवार की शाम मुख्य चुनाव आयुक्त ने समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम व एसपी के साथ चुनावी कार्यों की समीक्षा की. इसमें आयोग ने वोटरों को प्रभावित करने के लिए राशि वितरण के मामले को गंभीरता से लेने व सख्ती बरतने का निर्देश दिया. बताया गया कि वोटरों को राशि देना गंभीर मामला है. आयोग ने इस तरह के मामलों से निबटने के लिए सर्विंलास टीम के माध्यम से निगरानी करने व फ्लाइंग स्क्वायर की टीम गठित करने का निर्देश दिया. इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता बरतने के लिए मतदान के दिन लाइव वेब कास्टिंग व वीडियोग्राफी का निर्देश दिया.
वोटरों को राशि देना गंभीर बात : आयोग
— जिला प्रशासन को सख्ती से निगरानी का निर्देश डुमरा : विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सीतामढ़ी सह शिवहर निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद निर्देश दिया है कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र साह के नाम के बाद डुमरा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement