20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ की गला रेत कर हत्या

— पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद– मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी, देवर समेत आठ आरोपितरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के ठाहर गांव में शुक्रवार की रात पैतृक संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद में एक अधेड़ की सोये अवस्था में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक शोभित […]

— पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद– मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी, देवर समेत आठ आरोपितरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के ठाहर गांव में शुक्रवार की रात पैतृक संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद में एक अधेड़ की सोये अवस्था में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक शोभित साह ग्रामीण परमेश्वर साह की छत पर सोया था. सुबह करीब साढ़े पांच बजे गृहस्वामी ने पत्नी समेत अन्य को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी रेशमा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें देवर रंजीत साह समेत आठ लोगों को आरोपित किया है. — परमेश्वर के छत पर सोया था मृतकजानकारी के अनुसार, शोभित साह रात खाना खाने के बाद पड़ोसी परमेश्वर साह के छत पर सोने चला गया. रात करीब 11 बजे तक शोभित की परमेश्वर से बातचीत होती रही. उसके बाद परमेश्वर नीचे कमरे में सोने चला गया, जबकि शोभित साह छत पर हीं सो गया. सुबह करीब साढ़े जब परमेश्वर साह छत पर गया तो देखा शोभित खून से लथपथ है. उसके गले पर कटे का निशान था. — दो माह पूर्व भी हुआ था हमलापत्नी ने बताया है कि दो माह पूर्व भी शोभित के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. हमले में उसकी गाय गोली लगने से मर गयी थी, वहीं ग्रामीण अशर्फी साह गंभीर रुप से जख्मी हुआ था. अशर्फी के बयान पर थाने में प्राथमिकी(197/15) दर्ज किया गया, जिसमें रंजीत को आरोपित किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें