फोटो नंबर- 16 अब्दुल रसीद — विभाग के खिलाफ 30 जुलाई को आत्मदाह करेंगे अब्दुल रसीद बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 चमड़ा गोदाम निवासी अब्दुल रसीद ने विद्युत विभाग की मनमानी से आजिज आकर 30 जून को नगर स्थित पटेल चौक पर आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से सीएम, डीएम, सदर एसडीओ व अन्य सक्षम पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है. — बिजली बिल के नाम पर शोषण भेजे आवेदन में अब्दुल रसीद ने कहा है कि विद्युत सहायक अभियंता रोहित कौशिक व कनीय अभियंता राजीव कुमार द्वारा बिजली बिल के नाम पर यहां के उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. अधिक बिजली बिल पर अवैध उगाही का दबाव बनाया जा रहा है. उक्त दोनों की प्रताड़ना से वह तंग आ चुका है. — विरोध करने पर प्राथमिकी अब्दुल ने कहा है कि ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से बिजली की आपूर्ति ठप रहने के बावजूद उस दौरान का भी विभाग ने बिजली बिल भेज दिया था. इसकी शिकायत करने वह कार्यालय में गया, जहां उससे नगद 21 हजार छीन लेने के साथ हीं मारपीट कर उसे भगा दिया गया. कहा है कि जबरन उसकी जमीन में बिजली का पोल गाड़ दिया गया. शिकायत करने पर विभागीय अभियंता ने उन्हीं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इस समस्या का समाधान 10 दिन के अंदर नहीं होने पर वे 30 जून को आत्मदाह कर लेंगे. — कहते हैं सहायक अभियंता सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने के चलते अब्दुल का कनेक्शन काटने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मारपीट का आरोप निराधार है.
बिना बिजली का बिल, ऊपर से प्राथमिकी
फोटो नंबर- 16 अब्दुल रसीद — विभाग के खिलाफ 30 जुलाई को आत्मदाह करेंगे अब्दुल रसीद बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 चमड़ा गोदाम निवासी अब्दुल रसीद ने विद्युत विभाग की मनमानी से आजिज आकर 30 जून को नगर स्थित पटेल चौक पर आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से सीएम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement