पुपरी : मुसलमानों के लिए पाक महीना रमजान शुक्रवार से शुरू हो गया. गुरुवार की शाम चांद देखने के बाद मुसलिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार की अहले सुबह सेहरी खाने के बाद पाक माह का प्रथम रोजा रखा. साथ ही रोजा के प्रथम दिन ही मसजिद में जुमा की नमाज अदा किया गया. रमजान का पाक महीना आते ही मुसलिम भाइयों के बीच खुशियों का माहौल व्याप्त हो जाता है. अल्लाह के रसुल करीम के फरमान के मुताबिक हर फर्ज इबादतों की सवाब 70 गुणा अधिक बढ़ा दिया जाता है. साथ ही जन्नत के दरवाजे को खोल दिये जाते है साथ ही नरक के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं. इस माह को पाक-ए-बरकत का महीना भी कहा जाता है. रमजान पाक का महीना इसलामी कैलेंडर के अनुसार नौवां महीना होता है. मौलाना कहते हंै कि रमजान के पूरे माह में दिन को रोजा तथा रात में इबादत करने से बहुत सवाब मिलता है और दिल के अंदर बैठी गंदगी साफ होती है. हदिसों में आया है कि रमजान का महीना आते ही मोहम्मद साहब मक्का के प्रसिद्ध पहाड़ गोड़होरा के एक खोह में जाकर दिन भर प्यासे रोजा रख कर अल्लाह की इबादत किया करते थे. इनकी इबादत अल्लाह को इतनी पसंद आयी कि उसी दिन से सारे मुसलमानों पर रोजा फर्ज कर दिया गया. सेहरी खाने के बाद सुबह नमाज फर्ज के बाद से संध्या शाम के यानी मगरीब के अजान तक खाने-पीने के साथ सभी बुरे कामों से परहेज करते देखा गया. शाम यानी मगरीब के अजान होते ही सभी मुसलमान भाइयों को एक-साथ मिल-जुल कर रोजा खोलते देखा गया.
BREAKING NEWS
रमजान को लेकर मुसलमानों में उत्साह का माहौल
पुपरी : मुसलमानों के लिए पाक महीना रमजान शुक्रवार से शुरू हो गया. गुरुवार की शाम चांद देखने के बाद मुसलिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार की अहले सुबह सेहरी खाने के बाद पाक माह का प्रथम रोजा रखा. साथ ही रोजा के प्रथम दिन ही मसजिद में जुमा की नमाज अदा किया गया. रमजान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement