Advertisement
आरोपित को ही बना दिया जांच अधिकारी
आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का मामला डुमरा (सीतामढ़ी) : आंगनबाड़ी सेविका चयन के एक मामले में की गयी कथित गड़बड़ी की जांच का मामला उलझ गया है. डीपीओ की जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया गया है. क्योंकि, जिस अधिकारी पर गड़बड़ी का आरोप लगा था, डीपीओ ने उसी आरोपित अधिकारी से मामले की […]
आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का मामला
डुमरा (सीतामढ़ी) : आंगनबाड़ी सेविका चयन के एक मामले में की गयी कथित गड़बड़ी की जांच का मामला उलझ गया है. डीपीओ की जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया गया है. क्योंकि, जिस अधिकारी पर गड़बड़ी का आरोप लगा था, डीपीओ ने उसी आरोपित अधिकारी से मामले की जांच करायी.इसके बाद जिला जन शिकायत कोषांग को जांच रिपोर्ट भेज दी.
जांच रिपोर्ट के साथ आवेदन लेकर अफशाना गुरुवार को एक बार फिर डीएम के जनता दरबार में पहुंची थी.डीएम डॉ प्रतिमा नहीं थीं. एडीएम डीएन मंडल लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. सोनबरसा के भुतही गांव की अफशाना प्रवीण ने एडीएम को बताया कि सीडीपीओ की ओर से फर्जी तरीके से आमसभा कर सेविका के रूप में रेखा कुमारी का चयन कर लिया गया है. डीपीओ ने मोटी रकम लेकर चयन को सही करार दिया है. मामला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-70 का है.
मेधा सूची में की गड़बड़ी. अफशाना ने 26 फरवरी 2015 को डीएम के जनता दरबार में पहुंची थी. आवेदन देकर शिकायत की थी कि भुतही का वार्ड नंबर-13 मुसलिम बाहुल्य है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र निर्धारण के दौरान मैपिंग पंजी में मुसलिम बाहुल्यता को नहीं दरशाया गया.
मेधा सूची में गड़बड़ी की गयी. बताया कि आइसीडीएस डीपीओ ने आरोपित सीडीपीओ से जांच करा कर उसके आरोप को खारिज कर दिया है, जो उचित नहीं है. उसे अगर न्याय नहीं मिला और डीपीओ व सीडीपीओ पर कार्रवाई नहीं की गयी तो वह आमरण अनशन करेगी.
बदले गये जांच अधिकारी
अफशाना की शिकायत को एडीएम श्री मंडल ने गंभीरता से लिया है. आरोपित अधिकारी से ही जांच करा कर रिपोर्ट देने पर एडीएम ने अब जांच अधिकारी बदल दिया है. अब सोनबरसा प्रखंड के नोडल पदाधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
कोषांग के स्तर से व्यवस्था है कि जांच रिपोर्ट की एक प्रति शिकायतकर्ता को दी जाती है. ताकि किसी आपत्ति पर वह डीएम को अवगत करा सके. संयोगवश अफशाना प्रवीण को डीपीओ की जांच रिपोर्ट मिल गयी. रिपोर्ट देख वह अवाक रह गयी. उसका कहना है कि यह कैसे संभव है कि जिस अधिकारी पर गड़बड़ी का आरोप हो, वह खुद अपने खिलाफ जांच करे और खुद को दोषी ठहराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement