— मांझी के विरुद्ध मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया– कहा, अपने गिरेबान में देखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार– अति महत्वाकांक्षा में वशीभूत होकर भाजपा से तोड़ा गंठबंधन सीतामढ़ी : पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विश्वासघाती कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि चूंकी जीतन राम मांझी महादलित, वंचित समुदाय के नेता हैं, इसलिए उन्हें समय-समय पर अपमानित कर नीतीश कुमार अपने अहं की तुष्टि करते रहते हैं. जबकि इन्हें स्वयं अपने गिरेबान में ईमानदारी पूर्वक झांकना चाहिए. श्री ठाकुर ने कहा कि बिहारवासियों ने उन्हें कुशासन के प्रतीक बने लालू-राबड़ी राज से मुक्ति के लिए भाजपा-जदयू गंठबंधन के नेता के रूप में जनमत दिया था, लेकिन अपनी अति महत्वाकांक्षा से वशीभूत होकर नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव पूर्व गंठबंधन तोड़ कर बिहारवासियों के साथ पहला विश्वासघात किया, जिसकी सजा बिहार के जागरूक मतदाताओं ने उनकी पार्टी जदयू को मात्र दो सीटों पर समेट कर सजा दिया. पुन: जिस नेता एवं पार्टी के विरुद्ध में उन्होंने राज्यवासियों का मत लिया, उसी पार्टी के नेता लालू यादव के गोद में बैठ कर दूसरा विश्वासघात नीतीश ने मतदाताओं के साथ किया.
BREAKING NEWS
नीतीश ने किया मतदाताओं से विश्वासघात : देवेश
— मांझी के विरुद्ध मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया– कहा, अपने गिरेबान में देखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार– अति महत्वाकांक्षा में वशीभूत होकर भाजपा से तोड़ा गंठबंधन सीतामढ़ी : पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विश्वासघाती कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement