17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल चौक पर महाजाम

ट्रैफिक धड़ाम : रेंगते रहे वाहन, घंटों हलकान रहे लोग सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक पर मंगलवार को फिर से घंटों तक जाम लगा रहा. जाम के कारण शहरवासी व आम यात्री चिलचिलाती धूप व ऊमस भरी गरमी के कारण वाहन चालकों व आम यात्रियों के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. ऊब […]

ट्रैफिक धड़ाम : रेंगते रहे वाहन, घंटों हलकान रहे लोग
सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक पर मंगलवार को फिर से घंटों तक जाम लगा रहा. जाम के कारण शहरवासी व आम यात्री चिलचिलाती धूप व ऊमस भरी गरमी के कारण वाहन चालकों व आम यात्रियों के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. ऊब कर कई परेशान यात्रियों का कहना था कि आखिर कब तक शहर, जाम से परेशान रहेगा? इसका रास्ता क्यों नहीं निकाला जाता है?
जाम की सूचना पर नगर थाना व मेहसौल ओपी के पुलिस पदाधिकारी सफलता नहीं मिल रही थी. जाम के बीच कई स्कूल बस स्थानीय व्यवसायियों का कहना था कि शहर में सड़कों की चौड़ाई कम नहीं है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही व सड़क किनारे के व्यवसायियों के कारण शहर को रोजाना जाम की समस्याओं से जूझना पड़ता है.
नियंत्रण को दो जवान, दोनों बेबस
मेहसौल चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए दो-दो जवानों को तैनात रखा जाता है. जाम लगने के बाद पुलिस पदाधिकारी को भी लगाया जाता है, बावजूद नो-इंट्री में धड़ल्ले से चार पहिया वाहन चालक प्रवेश कर जाता है. अंचल गली में जाम लगते हीं पुरानी बस स्टैंड से लेकर किरण चौक, मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक जाम लग जाता है. इसलिए अंचल गली में नो-इंट्री का पालन करवाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती जैसा है.
नो इंट्री का पालन नहीं : नगर थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद से पूछे जाने पर उन्होंने माना कि वास्तव में अंचल गली में नो-इंट्री का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सख्ती से नो-इंट्री पालन करने व नो-इंट्री का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पैदल यात्री भी हो रहे परेशान
हालांकि लखनदेई पुल समेत अन्य जगहों पर सोमवार को नगर परिषद् द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी थी, बावजूद मंगलवार को महाजाम लग गया. व्यवसायियों का कहना था कि मेहसौल चौक स्थित अंचल गली में दोपहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों के लिए लाइफ लाइन गली से दिन भर मिट्टी लदा ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो व टेंपो समेत अन्य चार पहिया वाहनों को बगैर किसी भय के दिन भर आते जाते देखा जाता है.
इस कारण साइकिल, मोटरसाइकिल सवार के अलावा पैदल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें