फोटो नंबर-24, प्रशिक्षण देती भारती बहन, 25, प्रशिक्षण में मौजूद लोग शिवहर: अपने अंदर छिपी आध्यात्मिक शक्तिओं को पहचानने के बाद जीवन में परिवर्तन होगा. सेवाभाव मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाता है. उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोग चरित्र निर्माण कार्यक्रम के दौरान राजस्थान माउंटआबू से आये डॉ कैलाश भाई ने कही. कहा कि स्वयं मूल्यवान जीवन जिये एवं दूसरों को प्रेरणा दें. इधर उक्त संस्था द्वारा मंडल कारा शिवहर में राजयोग से चरित्र निर्माण शिविर विगत चार दिनों से चलाया जा रहा है.जिसका बेहतर प्रभाव कैदियों पड़ रहा है. उत्तरप्रदेश गोरखपुर जेल के राज्य प्रशिक्षक शिवेश्वर भाई द्वारा शिवहर मंडल कारा में कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान कैदियों ने अपने अनुभव बताये. जिसमें कहा कि इस राजयोग प्रशिक्षण से उनके क्रोध एवं चिंता में कमी आयी है. कैदी में आये परिवर्तन को बताते हुए भाई शिवेश्वर ने कहा कि मुकेश पाठक एवं सोनेलाल सहनी ने कहा कि घर की याद एवं बदले की भावना में कमी आयी है. जबकि भारती बहन ने बताया कि राजयोग प्रशिक्षण के दौरान आध्यात्मिक शक्तियों की पहचान, परम सत्य की पहचान, देवातमाओं एवं परमात्माओं की बीच के अंतर को बताया जा रहा है. वही 84 जन्मों के उत्थान एवं पतन के साथ जीवन जीने की कला को कैदियों से शेयर किया गया है. इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है. कहा कि राजयोग मनुष्य के अंदर छिपी शक्तियों को जागृत करता है. मूल्यवान जीवन जीने की कला को सिखाता है. कैदी के चरित्र निर्माण के लिये राजयोग प्रशिक्षण लाभकारी होगा. मौके पर आरआर कॉलेज के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह समेत कई मौजूद थे.
आध्यात्मिक शक्तिओं को पहचाने से होगा जीवन में परिर्वतन
फोटो नंबर-24, प्रशिक्षण देती भारती बहन, 25, प्रशिक्षण में मौजूद लोग शिवहर: अपने अंदर छिपी आध्यात्मिक शक्तिओं को पहचानने के बाद जीवन में परिवर्तन होगा. सेवाभाव मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाता है. उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोग चरित्र निर्माण कार्यक्रम के दौरान राजस्थान माउंटआबू से आये डॉ कैलाश भाई ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement