रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक बाइक लूट ली. घटना थाना क्षेत्र के बाराडीह हनुमान मंदिर की समीप की है. इस बाबत बलिगढ़ के मो मोकीम ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह घर से कुछ काम वश परतापुर गया था. वापस लौटने के क्रम में मंदिर के समीप अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक नंबर बीआर30के-8553 को सड़क किनारे खड़ी कर पेशाब करने लगा. जब बाइक को स्टार्ट करने लगता तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ा कर दिया. अपराधियों ने मोकिम से पूछा कि यह रास्ता कहां जाती है. इस बीच, एक अपराधी उस पर पिस्तौल तान दिया तो दूसरे ने उससे बाइक की चाबी छीन ली. साथ हीं जेब से नगर सात हजार व एक मोबाइल ले लिया. उसके बाद तीनों अपराधी मारपीट कर मोकीम को सड़क के नीचे खाई में धकेल फरार हो गये. बताया है कि एक अपराधी उसकी बाइक पर तो दो अपराधी अपनी बाइक से पूरब दिशा में भाग निकले. तीनों अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष बतायी गयी है.
पिस्टल दिखा दिनदहाड़े बाइक लूटी
रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक बाइक लूट ली. घटना थाना क्षेत्र के बाराडीह हनुमान मंदिर की समीप की है. इस बाबत बलिगढ़ के मो मोकीम ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह घर से कुछ काम वश परतापुर गया था. वापस लौटने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement