फोटो नंबर- 4 बैठक में अधिकारी व अभियंता — सभी कनीय अभियंता के वेतन पर रोक — कई अभियंताओं से पूछा स्पष्टीकरण — जिला बिजली टास्क फोर्स की बैठक डुमरा : बिजली की व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के स्तर से क्या-क्या कार्रवाई की गयी है और आगे कौन-सी योजनाएं हैं, की समीक्षा की गयी. यह सामने आया कि राजस्व की वसूली में तमाम विद्युत कनीय अभियंता फेल है. इसे प्रभारी डीएम सह एडीएम डीएन मंडल ने गंभीरता से लिया है. समाहरणालय में सोमवार को जिला बिजली टास्क फोर्स की बैठक में सेक्टरवार राजस्व की समीक्षा की गयी. राजस्व उपलब्धि पर एडीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी विद्युत कनीय अभियंता के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. — अभियंताओं से स्पष्टीकरण बगैर सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर एडीएम श्री मंडल ने कार्यपालक अभियंता, प्रोजेक्ट एवं सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में गत दिन आयी आंधी व तूफान से विद्युत पोल व तार समेत अन्य सामान की हुई क्षति की भी समीक्षा की गयी. सभी कनीय अभियंताओं को मीटर से संबंधित रिपोर्ट व उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र मंगलवार तक जमा करने का निर्देश दिया गया. — 24 घंटे में बदले ट्रांसफॉर्मर एडीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को साफ शब्दों में कहा कि खराब व जले ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे के अंदर बदलना सुनिश्चित करें. राजस्व की उगाही व शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग का निर्देश दिया गया. मौके पर विद्युत के नोडल पदाधिकारी केके उपाध्याय, विद्युत कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल व अभियंता प्रकाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राजस्व वसूली में कनीय अभियंता फेल
फोटो नंबर- 4 बैठक में अधिकारी व अभियंता — सभी कनीय अभियंता के वेतन पर रोक — कई अभियंताओं से पूछा स्पष्टीकरण — जिला बिजली टास्क फोर्स की बैठक डुमरा : बिजली की व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के स्तर से क्या-क्या कार्रवाई की गयी है और आगे कौन-सी योजनाएं हैं, की समीक्षा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement