22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर ! कम से कम दवा तो लेने दीजिए ..

सीतामढी : व्यवहार न्यायालय परिसर से आंदोलनकारियों को लेकर बीआर 30 पी / 0557 नंबर का वैन दक्षिणी गेट से होते मंडल कारा के लिए प्रस्थान किया. कतिपय कारण से वैन को समाहरणालय के समीप उत्तरी मार्ग में जेल जाने वाली पथ में रोक ली गयी. बिना सूचना के वैन को रोके जाने से जहां […]

सीतामढी : व्यवहार न्यायालय परिसर से आंदोलनकारियों को लेकर बीआर 30 पी / 0557 नंबर का वैन दक्षिणी गेट से होते मंडल कारा के लिए प्रस्थान किया. कतिपय कारण से वैन को समाहरणालय के समीप उत्तरी मार्ग में जेल जाने वाली पथ में रोक ली गयी. बिना सूचना के वैन को रोके जाने से जहां वैन में मौजूद आंदोलनकारी नेता परेशान थे, वही दूसरी ओर इनके समर्थक में भी तरह-तरह की आशंका उत्पन्न होने लगी.
कुछ समर्थक वाहन के आगे खड़े हो गये, तो कुछ आगे लेट गये. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने समर्थकों को समझा-बुझा कर वाहन के आगे से हटाया. पुन: वाहन को जेल रोड-विश्वनाथपुर चौक होते हुए मुजफफरपुर की तरफ ले जाया जाने लगा. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अपने आप को मुजफ्फरपुर की दिशा में ले जाते देख सजायाफ्ता नेताओं ने विरोध कर आरक्षी केंद्र के समीप वाहन को रुकवाया. वैन रूकते ही आंदोलनकारी वैन का गेट खुलवा कर नीचे उतर गये.
साथ चल रहे सदर एसडीओ संजीव कुमार तब तक वैन के करीब पहुंच चुके थे. नेताओं ने एसडीओ से कहा – सर ! कम से कम दवा तो ले लेने दिजिए, जो मंडल कारा सीतामढ़ी में अन्य सामान के साथ है. फैसला के बाद जिला से बाहर भेजे जाने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी, जिसकी वजह से सभी सामान जेल में ही है.
एसडीओ पर किसी तरह का असर नहीं पड़ते देख नेतागण वाहन में बैठने से इनकार करने लगे. एसडीओ उन्हें समझा रहे थे. इसी दौरान मो असद ने साफ तौर पर कहा कि ‘गोली मार दे, लेकिन सामान लिये बगैर नहीं जाऊंगा’. तब एसडीओ ने आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिसकर्मियों को बलपूर्वक वाहन में बैठने का आदेश दिया. प्रशासन के रूप को देख कर सभी कैदी वाहन में बैठ गये. तब कैदी वाहन, मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें