18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन पलटने से चार कलाकार घायल

शिवहर: शिवहर-पिपराही मुख्य पथ स्थित सरसौला मठ के पास पिकअप वैन पलटने से पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायल सभी व्यक्ति एक ऑरकेस्ट्रा के कलाकार है. घायलों में सरसौला निवासी पंकज पासवान,भंडार निवासी ज्योति कुमारी, सरसौला निवासी रीया राय, सरसौला ख्ुार्द निवासी अजय चौधरी, शिवहर निवासी अरुण पटेल का नाम शामिल हैं. घायलों का इलाज […]

शिवहर: शिवहर-पिपराही मुख्य पथ स्थित सरसौला मठ के पास पिकअप वैन पलटने से पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायल सभी व्यक्ति एक ऑरकेस्ट्रा के कलाकार है. घायलों में सरसौला निवासी पंकज पासवान,भंडार निवासी ज्योति कुमारी, सरसौला निवासी रीया राय, सरसौला ख्ुार्द निवासी अजय चौधरी, शिवहर निवासी अरुण पटेल का नाम शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल शिवहर में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि घायलों में कुछ कलाकार बंगाल के रहने वाले हंै. वे सरसौला खुर्द निवासी वीरेंद्र तिवारी के आरकेस्ट्रा कंपनी में काम करते हंै . हांलाकि अस्पताल में इन्होंने स्थायी पता का उल्लेख नहीं किया है. बताया जाता है बारात के एक साटा में उक्त कलाकार पिकअप भान नंबर बीआर55-6053 से कमरौली जा रहे थे. सारसौला मठ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो को बचाने के क्रम में डाइवर ने ब्र्रेक मारी, जिसके कारण गाड़ी पलट गयी. घटना स्थल के पास सड़क भी कटा हुुआ है. घायलों में ज्योति, पंकज एवं अजय चौधरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें