मेरी तरह गोली चलाने वाले भी तड़पेफोटो नंबर- 3 पुत्र व पुत्री के साथ महंत की विधवा शिव दुलारी — यह कहना है महंत की विधवा व पुत्री का — गोली कांड में महंत मंडल की हुई थी मौत रून्नीसैदपुर : समाहरणालय गोली कांड में प्रखंड के रामपुर गांव के महंत मंडल की मौत हो गयी थी. महंत के खोने का गम आज भी पत्नी शिव दुलारी देवी व बच्चों को सता रहा है. शिव दुलारी को चार पुत्रियां है. चारों की शादी कर चुकी है. सबसे बड़ी पुत्री रेणु देवी विधवा है. एक पुत्र अमरजीत मंडल है. शिव दुलारी कहती है कि गरीबों की हक के लिए आंदोलन करने वालों को सजा दे दी गयी, जबकि गोली चलाने वालों को नहीं. जिन्हें सजा दी गयी है, वे सभी निर्दोष हैं. गोली चलाने वालों को सजा मिलनी चाहिए ताकि जैसे वह अपने बाल-बच्चों के साथ वर्षों से तड़प रही है, उसी तरह वह पुलिस वाला भी अपने बच्चों के साथ तड़पे. मां की बातों का समर्थन रेणु देवी ने भी की. रेणु ने कहा, जिस तरह पिता का गम उसे व उसकी मां व भाई को सता रहा है, पुलिस वालों को ऐसी सजा मिले कि उसके अलावा उसके परिजन भी तड़पे व गम में एक-एक दिन काटे. — नहीं मिली नौकरी विधवा शिव दुलारी कहती है कि पति की मौत के बाद प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये मिला था. सरकारी नौकरी देने की बात कही गयी थी. वह अब तक पूरा नहीं हो सका है. एक सवाल पर कहा कि उक्त घटना से अब तक एक भी नेता उसके चौकठ पर नहीं आये हैं. नवल जी जब कोई कार्यक्रम करते हैं तो उसे भी आमंत्रित करते हैं और वह भाग लेती है. पुत्र अमरजीत की अभी शादी नहीं हुई है. जमीन के नाम पर घरारी का डेढ़ धूर है.
BREAKING NEWS
मेरी तरह गोली चलाने वाले को मिले सजा
मेरी तरह गोली चलाने वाले भी तड़पेफोटो नंबर- 3 पुत्र व पुत्री के साथ महंत की विधवा शिव दुलारी — यह कहना है महंत की विधवा व पुत्री का — गोली कांड में महंत मंडल की हुई थी मौत रून्नीसैदपुर : समाहरणालय गोली कांड में प्रखंड के रामपुर गांव के महंत मंडल की मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement