प्राचीन मूर्तियों के चोरी जाने से ग्रामीण मायूसचोरी गयी मूर्ति के चमक को देख कर हर कोई होता था हैरानसुरसंड. स्थानीय उत्तरी पंचायत के बूढ़ा पोखर स्थित राम जानकी मंदिर का गर्भगृह मंगलवार को सूना पड़ा था. करीब चार सौ साल पुरानी भगवान राम, मां जानकी एवं लक्ष्मण जी की तीनों मूर्तियां अपने बेजोड़ कलाकृति के लिए इलाके में विशिष्ट पहचान बना चुका था. चार सौ साल के इन पुरानी मूर्ति को देख कर कोई सहज विश्वास नहीं करता था कि मूर्तियां इतने साल पुरानी है. स्थानीय ग्रामीण चुन्नू झा कहते हैं कि पूरे इलाके में राम जानकी मंदिर की इन मूर्तियों का कोई जोड़ नहीं था. मूर्तियों की चमक, इसकी बारिक कलाकृति देखते हीं बनती थी. लोग मूर्तियों की चमक को देख कर इसे ईश्वर का अद्भुत संयोग भी मान कर चल रहे थे. सुबह से शाम तक चोरी की उक्त घटना को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया का दौर चलता रहा. हर कोई स्तब्ध था कि आखिर मूर्तियां गायब कैसे हो गयी? वैसे इलाके में मूर्ति चोरी की पहले भी कई घटनाएं हुई है, लेकिन परिणाम अब तक सिफर हीं रहा है. पूर्व में घटित मूर्ति चोरी की घटनाएं20 फरवरी 2013 : नवाही राज धिराज मंदिर राजा धिराज, लक्ष्मण, सीता की नौ किलोग्राम सोने की दो मूर्ति चोरी.18 मार्च 2013 : रानी मंदिर के गुंबद पर लगा सोने की मूर्ति चोरी.28 अगस्त 2013 : मलाही के वीरपुर गांव स्थित बंती दास पोखर से ग्रामीणों ने लक्ष्मी जी, गणेश जी एवं शंकर जी की चांदी की मूर्ति बरामद किया. 23 फरवरी 2014 : प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राम जानकी मंदिर से गोपाल, भगवान विष्णु, लक्ष्मी एवं हनुमान जी की मूर्ति चोरी.
BREAKING NEWS
अपनी कलाकृति के लिए पहचानी जाती थी मूर्तियां
प्राचीन मूर्तियों के चोरी जाने से ग्रामीण मायूसचोरी गयी मूर्ति के चमक को देख कर हर कोई होता था हैरानसुरसंड. स्थानीय उत्तरी पंचायत के बूढ़ा पोखर स्थित राम जानकी मंदिर का गर्भगृह मंगलवार को सूना पड़ा था. करीब चार सौ साल पुरानी भगवान राम, मां जानकी एवं लक्ष्मण जी की तीनों मूर्तियां अपने बेजोड़ कलाकृति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement