Advertisement
कोआरी के लिए ट्रांसफॉर्मर और लगा दिया डुमरी में
सीतामढ़ी : कल तक उपभोक्ता बिजली सुविधा से वंचित रहने के बावजूद खामोश थे, पर गरमी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, बिजली की सुविधा की कमी खल रही है. गरमी में ही उपभोक्ताओं का गुस्सा और बढ़ा दिया है. सोमवार को मेजरगंज प्रखंड के कोआरी मदन गांव के विक्रम सिंह व सुभाष कुमार समेत […]
सीतामढ़ी : कल तक उपभोक्ता बिजली सुविधा से वंचित रहने के बावजूद खामोश थे, पर गरमी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, बिजली की सुविधा की कमी खल रही है. गरमी में ही उपभोक्ताओं का गुस्सा और बढ़ा दिया है. सोमवार को मेजरगंज प्रखंड के कोआरी मदन गांव के विक्रम सिंह व सुभाष कुमार समेत अन्य लोग ट्रांसफॉर्मर की हेराफेरी कर दिये जाने की शिकायत के साथ विद्युत कार्यालय पहुंचे थे. लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया.
डीएम से मिल चुकी है हरी झंडी
विभागीय कर्मियों की मौजूदगी में विक्रम सिंह व सुभाष कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 के बाद उनके गांव के लिए एक ट्रांसफॉर्मर मिला था, जिसे विधायक दिनकर राम और बीडीओ व अन्य ने मिल कर डुमरी गांव में लगवा दिया. उसके बाद से वे लोग विभागीय अधिकारी के यहां लगातार दौड़ रहे हैं, लेकिन एक अदद ट्रांसफॉर्मर मुहैया नहीं कराया गया.
डीएम के जनता दरबार में भी गये, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. बताया कि वैसे डीएम के स्तर से विभागीय अभियंताओं पर केस करने व उनके साथ मारपीट करने की हरी झंडी मिल गयी है.
जिलाधिकारी हो चुकी हैं आजिज
बताया कि वर्ष 13 से ही डीएम के जनता दरबार में एक ट्रांसफॉर्मर के लिए बार-बार शिकायत करते आ रहे हैं.गत दिन पहुंचने पर शिकायत की जानकारी मिलते ही कार्यपालक अभियंता के प्रति डीएम आक्रोशित हो गयी. कहा, डीएम द्वारा कहा गया कि विभाग के खिलाफ जो करना हो करें, उनके स्तर से कोई रोक नहीं है.
विभाग में बिचौलिया सक्रिय
विक्रम सिंह व सुभाष ने बताया कि पवन नाम का एक व्यक्ति विद्युत कनीय अभियंता का बिचौलिया है.जिस गांव के लोग उसे पैसा देते हैं, उस गांव में कनीय अभियंता की मिली भगत से ट्रांसफॉर्मर व तार लगाता है. उनलोगों से भी 30 हजार का डिमांड किया गया था. नहीं देने पर आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement