Advertisement
तंबाकू से हर साल दो करोड़ लोगों की मौत
सीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय कार्यालय में गांव विकास मंच के तत्वावधान में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में केवल तंबाकू सेवन से प्रति वर्ष करीब दो करोड़ लोगों की मौत कैंसर, हृदय रोग, टीबी समेत अन्य […]
सीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय कार्यालय में गांव विकास मंच के तत्वावधान में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में केवल तंबाकू सेवन से प्रति वर्ष करीब दो करोड़ लोगों की मौत कैंसर, हृदय रोग, टीबी समेत अन्य घातक रोग से होती है.
बताया कि प्रदेश के आंकड़ें और चौंकाने वाले है, यहां हर साल 80 हजार लोग तंबाकू जनित रोगों से मरते हैं. एनएफएचएस-3 के सर्वे के अनुसार, बिहार में दो तिहाई पुरुष व आठ फीसदी महिलाएं हाई स्कूल के 61.4 छात्र व 70 फीसदी शिक्षक किसी न किसी रूप में तंबाकू सेवन करते हैं.
कहा, तंबाकू सेवन के विरोध में लगातार जागरूकता चलाने की जरूरत है. वरीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान की कानूनी पाबंदी है, पर प्रशासनिक पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है. नजीता यह है कि देश में एक दिन में 12 करोड़ रुपये की सिगरेट लोग धुआ में उड़ा देते हैं. रमेश कुमार ने कहा कि ड्रग्स, स्मॉक, गांजा, कोकीन, ब्राउन सुगर व हेरोइन जैसे मादक पदार्थ से पीढ़ी दर पीढ़ी बरबाद हो रही है.
नशे की लत खतरनाक
रंजू कुमारी व सीमा वर्मा ने कहा कि महिलाओं में नशे की बढ़ रही लत खतरनाक है, इसे रोका जाना चाहिए. रुस्तम अली, संजीव कुमार व सुधीर कुमार ने पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement