28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला के आर्थिक विकास को कई निर्णय

फोटो नंबर- 10 बैठक में शामिल लोग पुपरी : स्थानीय चितरंजन गोशाला में सोमवार को गोशाला समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई, जिसमें गोशाला की आर्थिक स्थिति, गौ निवास, भूमि अतिक्रमण को मुक्त कराने, गौ की सुरक्षा व रख-रखाव समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोशाला की […]

फोटो नंबर- 10 बैठक में शामिल लोग पुपरी : स्थानीय चितरंजन गोशाला में सोमवार को गोशाला समिति के सदस्यों की एक बैठक हुई, जिसमें गोशाला की आर्थिक स्थिति, गौ निवास, भूमि अतिक्रमण को मुक्त कराने, गौ की सुरक्षा व रख-रखाव समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोशाला की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पूर्व की भांति दुकानदारों के माध्यम से रसीद कटवाया जाये. — 31 हजार जमा कराने की घोषणा व्यवसायी संजय कुमार ने घोषणा किया कि गोशाला में आम लोगों के सहयोग ये शीघ्र 31 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में जमा किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि सामूहिक प्रयास से गोशाला के अतिक्रमित भूमि को खाली कराया जायेगा. परेशानी होने पर प्रशासन का सहयोग भी लिया जायेगा. गायों की रख-रखाव के लिए समिति के प्रबंधक सुजीत कुमार को आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं सदस्य अतुल कुमार व संजय प्रसाद ने गाय खरीदने के लिए धन देने की घोषणा की. पदेन अध्यक्ष एसडीओ की अनुपस्थित में पूर्व मुखिया सह सदस्य राम स्नेही पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता व संचालन किया. मौके पर सचिव गोविंद केजरीवाल, परमानंद केजरीवाल, डॉ ओम प्रकाश, डॉ एसएन शर्मा, कार्तिकेश झा, सुनील सागर व अमलेश्वर ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें