23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध में उछाल तो विधि व्यवस्था में गिरावट

फोटो नंबर-4 गांव का भ्रमण करते रत्नाकर राणा व अन्य– क्षेत्र भ्रमण के दौरान बोले भाजपा के वरीय नेता रत्नाकर राणा शिवहर : सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और विधि व्यवस्था में गिरावट हो रही है. जंगलराज-2 परवान पर है. आम आदमी भय एवं भ्रष्टाचार से कराह रहा है. जबकि सरकार […]

फोटो नंबर-4 गांव का भ्रमण करते रत्नाकर राणा व अन्य– क्षेत्र भ्रमण के दौरान बोले भाजपा के वरीय नेता रत्नाकर राणा शिवहर : सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और विधि व्यवस्था में गिरावट हो रही है. जंगलराज-2 परवान पर है. आम आदमी भय एवं भ्रष्टाचार से कराह रहा है. जबकि सरकार नींद से सोयी हुई है. इसका बोरिया बिस्तार विधानसभा चुनाव में जनता बंधवा देगी. उक्त बातें पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ठाकुर रत्नाकर राणा ने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही. उन्होने बसहिया राम,मथुरापुर कहतरवा, फतहपुर एवं नया टोला गांव के घर-घर जाकर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सहयोग करने की अपील किया. वहीं17 जून को शिवहर विधानसभा सम्मेलन एवं आम सभा की सफलता सुनिश्चित करने को विचार- विर्मश किया. कहा कि सुशासन का दंभ भरने वाली सूबे की सरकार डूबती नैया पार करने के लिए गंठबंधन का सहारा तलाश रही है. गरीब मजदूरों का पलायन रोकने में नीतीश विफल साबित हुई है. झुर्रियों में झांकता बुढ़ापा, कुपोषण से सिसकता बचपन, रोजी रोटी की तलाश में भटकती जवानी, चिथरों में लिपटी महिलाएं सुशासन की पोल खोल चुकी है. — ऑक्सीजन पर चल रही सरकार कहा, सूबे की सरकार ऑक्सीजन के सहारे सरकार चल रही है, जो विधानसभा चुनााव में दम तोड़ देगी. जबकि भारी मतों से भाजपा विजयी होगी. मौके पर उमाशंकर शाही, जगदीश राय,रूपेश कुमार सिंह,पवन कुमार,विरेंद्र सिंह, रामविनय सिंह,मंसूर खां,सुबोध साह, अभिराम पांडेय, कन्हैया कुमार समेत कई मौजूद थे. फोटो0 1422मथुरापुर गांव में राणा,1421 कहतरवा में सर्म्पक करते राणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें