फोटो नंबर-17, माता-पिता के साथ शम्मा प्रवीणपरिहार : स्थानीय श्री गांधी उच्च विद्यालय की छात्रा शम्मा प्रवीण इंटर की परीक्षा में सूबे की 10 वीं टॉपर बनी है. वह एक ऐसे स्कूल में दो वर्षों तक पढ़ाई की, जहां न तो पर्याप्त शिक्षक है और न हीं अब तक इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग कक्ष का निर्माण हो सका है. स्कूल वह जाती थी, पर पढ़ाई के नाम पर वहां खानापूर्ति हीं होती थी. वह जान गयी थी कि घर पर मेहनत किये बगैर इंटर की परीक्षा पास नहीं कर सकेगी. शम्मा सेल्फ स्टडी करने के साथ हीं बगल के गांव में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. सबसे बड़ी बात यह कि उर्दू विषय की पढ़ाई वह अपने पिता सज्जाद आलम के सानिध्य में रह कर पूरी की. किसान सज्जाद खुद भी इंटर पास है. उर्दू विषय में आलिम तक की पढ़ाई किये है. किसान सज्जाद के पास महज 10-15 कठा जमीन है और सर छुपाने के लिए दो-तीन कमरा का खपैरल मकान. पांच भाई-बहन में दूसरे नंबर पर शम्मा है. वह कहती है कि स्नातक तक की पढ़ाई के लिए गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी में दाखिला लेगी. उसके पिता सज्जाद ने बताया कि आगे की पढ़ाई शम्मा जहां से करना चाहेगी, वहां उसका नामांकन करा देगी. शम्मा की इस उपलब्धि से उसके पिता व मां खुशबूदा खातून बेहद खुश है.
शम्मा जहां पढ़ना चाहेगी, वहां पढ़ायेंगे
फोटो नंबर-17, माता-पिता के साथ शम्मा प्रवीणपरिहार : स्थानीय श्री गांधी उच्च विद्यालय की छात्रा शम्मा प्रवीण इंटर की परीक्षा में सूबे की 10 वीं टॉपर बनी है. वह एक ऐसे स्कूल में दो वर्षों तक पढ़ाई की, जहां न तो पर्याप्त शिक्षक है और न हीं अब तक इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement