13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की सफलता में अभिभावकों की भूमिका सराहनीय : ईं तारिक

फोटो नंबर-10, अभिभावक व निदेशक के साथ सफल छात्र-छात्रा– डीपीएस में हुआ सम्मान समारोह का आयोजनडुमरा : सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता मिलने के बाद डीपीएस, लगमा में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं के अभिभावक को माला पहना कर सम्मानित किया. निदेशक ईं खान […]

फोटो नंबर-10, अभिभावक व निदेशक के साथ सफल छात्र-छात्रा– डीपीएस में हुआ सम्मान समारोह का आयोजनडुमरा : सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता मिलने के बाद डीपीएस, लगमा में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं के अभिभावक को माला पहना कर सम्मानित किया. निदेशक ईं खान ने कहा कि छात्र जीवन में सफलता के लिए अनुशासन काफी आवश्यक है. अनुशासन में रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाला छात्र भविष्य का सभ्य व गण्यमान्य नागरिक हो सकता हैं. स्कूल का यह मूल मंत्र हैं. स्कूल ने अनुशासन को लेकर कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया. छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रख कर स्कूल में विद्वान शिक्षकों के माध्यम से बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था को बनाने में सफलता मिली हैं. परिणाम है कि लगातार गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीपीएस को शानदार सफलता मिली हैं. शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. कहा कि, बच्चों की सफलता में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं. अभिभावकों के सहयोग के बगैर स्कूल प्रबंधन लाख प्रयास के बाद भी इतनी अच्छी सफलता नहीं प्राप्त कर सकता हैं. सफल छात्र-छात्राओं के अभिभावक बधाई के पात्र हैं. उत्तीर्ण बच्चों ने अपने माता-पिता को माला पहना कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले अभिभावकों में प्रकाश कुमार हिसारिया, विश्वनाथ प्रसाद, राजेश प्रसाद, मो ताहिर हुसैन, मो याहया, त्रियुगी हिसारिया, सुभाष चंद्रा, रामईश्वर सिंह, देवेंद्र प्रसाद, राजू कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता व मसरूर खान का नाम शामिल है. मौके पर प्राचार्य शोभा लक्ष्मी नारायण सोनी, उप प्राचार्य ए.एम. रिजवी, ईं सुजीत कुमार, नर्मता, रौशन व सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें