Advertisement
पिता से घर बनाने को पैसे मांगे, तो भाइयों ने पीट कर मार डाला
वारिसनगर : जेहन में घर बनाने की हसरत जगी तो पिता से दस हजार रुपये मांग बैठा. यह बात बड़े भाइयों को रास नहीं आयी. इसके कारण विवाद शुरू हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गयी. चारों भाइयों ने मिलकर अपने ही सहोदर छोटे भाई श्याम सुंदर दास की दो बार इस कदर पिटाई […]
वारिसनगर : जेहन में घर बनाने की हसरत जगी तो पिता से दस हजार रुपये मांग बैठा. यह बात बड़े भाइयों को रास नहीं आयी. इसके कारण विवाद शुरू हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गयी. चारों भाइयों ने मिलकर अपने ही सहोदर छोटे भाई श्याम सुंदर दास की दो बार इस कदर पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान वह दम तोड़ गया.
घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के छतेनश्वर गांव में रविवार देर रात क ी है. भाई की मौत के बाद घबराये घरवालों ने मृतक की पत्नी के विरोध करने के बावजूद उसके शव को आनन फानन में उठा कर घर से करीब एक किलो मीटर दूर ले जाकर चौर में जला दिया.
इसके बाद मृतक की पत्नी बबीता देवी ने थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति के चार बड़े भाइयों राम सुंदर दास, बैजनाथ दास, राम बालक दास व राम सोहाग दास को नामजद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने कहा है कि उसके पति के मन में घर बनाने की इच्छा जगी तो उसने सोच विचार कर पिता से दस हजार रुपये की मांग की. यह बात उसके बड़े भाइयों को नागवाड़ गुजरी.
इसके कारण विवाद शुरू हो गया. बकौल बबीता गत 17 मई की रात उसके जेठ राम सुंदर दास को जब पिता से पैसे मांगें जाने की जानकारी हुई तो वह आग बबूला हो गये. अपने सबसे छोटे भाई श्याम सुंदर के साथ शोर शराबा करने लगे. बात बढ़ने पर तीन और बड़े भाई वहां जुट आये और मारपीट करने लगे. इसमें उसका पति बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद ग्रामीण स्तर पर ही उसका इलाज कराया जा रहा था.
इसी बीच गत 24 मई की रात करीब 11 बजे एक बार फिर आरोपितों ने मिल कर इलाज करा रहे उसके पति की पिटाई कर दी. इसके कारण वह फिर से जख्मी हो गया. इसी क्रम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपितों ने उसकी लाश को खटिया पर लाद कर चौर में ले गये. इसका विरोध करने पर भी उन्होंने एक न मानी. इसी बीच पीड़िता ने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी. इस पर मायके वालों ने भी मौके पर पहुंच कर लाश जलाने का विरोध किया तो आरोपितों ने उसे भी डरा धमका कर वापस भेज दिया.
इसके बाद वह थक हार कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची. स्थानीय थाना अध्यक्ष शेखर प्रसाद का कहना है कि महिला के बयान पर घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास में जुटी है.
फिलवक्त किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. लेकिन इसमें जल्द ही कामयाबी मिल जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के घर के आसपास के लोगों से भी घटना की टोह ली जा रही है. इसके साथ ही जरूरत हुई तो घायलावस्था के दौरान इलाज करने वाले चिकित्सक से भी संपर्क साधा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement