13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की जमीन पर बनेगा मार्केट कांप्लेक्स

सीतामढ़ी : जिला परिषद कार्यालय में जिप की आमसभा अध्यक्ष इंद्ररानी देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कई निर्णय लिये गये. 13 वीं वित्त की राशि से पीसीसी सड़क व नाला निर्माण के साथ हीं जिला पार्षद के खाली भूमि पर मार्केट कंप्लेक्स के निर्माण की स्वीकृति दी गयी. मौके पर डीडीसी ए रहमान […]

सीतामढ़ी : जिला परिषद कार्यालय में जिप की आमसभा अध्यक्ष इंद्ररानी देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कई निर्णय लिये गये. 13 वीं वित्त की राशि से पीसीसी सड़क व नाला निर्माण के साथ हीं जिला पार्षद के खाली भूमि पर मार्केट कंप्लेक्स के निर्माण की स्वीकृति दी गयी. मौके पर डीडीसी ए रहमान भी मौजूद थे.

बंदोबस्ती रद्द करने का निर्णय

मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय में जिप की 10 डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने का निर्णय लिया गया. 12 वीं वित्त आयोग से चापाकल के अलावा सोलर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी.

जिप अध्यक्ष के आवास व कार्यालय में कुरसी टेबल, एसी व जेनरेटर सुविधा की स्वीकृति दी गयी. जिला परिषद के परिसदन में फर्नीचर की व्यवस्था कराने को कहा गया. वहीं रिटायर अमीन देवनाथ सिंह के 11 माह के वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गयी.

इस पर भी दी गयी स्वीकृति

डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय व कंप्यूटर कक्ष के निर्माण के अलावा जिप के खाली जमीन को किराया पर देने, पार्षदों की अनुशंसा पर शौचालय व चापाकल लगाने, जिप की स्थायी समिति का गठन करने, अध्यक्ष के अनुशंसा पर केरोसिन तेल का आवंटन, अध्यक्ष के लिए गाड़ी की खरीद, संविदा पर सहायक अभियंता की नियुक्ति, शिक्षकों का तबादला व जिला परिषद के दुकानदारों से सूद के साथ किराये की वसूली आदि मुद्दों पर विचार के बाद स्वीकृति दी गयी.

मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हरिशंकर राम, जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, जिला पार्षद सुनैना देवी, राम बहादुर सिंह, राम विनय पासवान, अलाउद्दीन विस्मिल, अनीता देवी, रामनरेश साह, शालीग्राम साह, शांति देवी, कांति देवी, शफदर, नजमा खातून, उषा किरण, कृष्ण नंदन राम, प्रमुख गीता देवी, रिंकु देवी, शोभा देवी व उप प्रमुख अहिराज शैलेंद्र भूषण समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें