फोटो नंबर- 56 बेलहियां में ध्वस्त घर का जायजा लेते अधिकारी, 57 थाना के समीप रोड से जेसीबी से हटाया जा रहा पेड़बाजपट्टी : कैसे मौत पीछा करती है और अंतत: अपने आगोश में ले लेती है, का एक मामला सामने आया है. आंधी से प्रखंड के बेलहियां गांव के बिंदेश्वर भगत का ध्वस्त हो गया. वे बचने के लिए पूरे परिवार के साथ अपने भाई सकल भगत के घर में जाकर छुप गये. आंधी में सकल राय का घर गिर गया, जिसमें दब कर बिंदेश्वर भगत की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौके पर हीं मौत हो गयी. वहीं दो महिला सदस्य शनिचरी देवी व कलिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, वनगांव के मनोज मिश्र व कचहरीपुर के मो अब्बास का घर गिर गया. — थाना के समीप गिरा पेड़ थाना गेट के सामने एक पेड़ के गिरने से पुपरी-बाजपट्टी जाम हो गया. जेसीबी से पेड़ का हटाया गया. एसडीओ किशोर कुमार बीडीओ ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सीओ शशि रंजन यादव व प्रखंड राजद अध्यक्ष अशफाक उर्फ चांद ने मृतक के घर पहुंच जायजा लिया. मुखिया जुनैदा खातून ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिया.
… तो ऐसे पीछा करती है मौत
फोटो नंबर- 56 बेलहियां में ध्वस्त घर का जायजा लेते अधिकारी, 57 थाना के समीप रोड से जेसीबी से हटाया जा रहा पेड़बाजपट्टी : कैसे मौत पीछा करती है और अंतत: अपने आगोश में ले लेती है, का एक मामला सामने आया है. आंधी से प्रखंड के बेलहियां गांव के बिंदेश्वर भगत का ध्वस्त हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement