Advertisement
पड़ोस के निजी चापाकल पर आश्रित हैं मोहल्लेवासी
हाल नपं के वार्ड संख्या-एक का : नगर पंचायत व पीएचइडी की ओर से पेयजल आपूर्ति टांय-टांय फिस्स रोसड़ा : शहर के वार्ड नंबर-1 के लोगों को इस भीषण गरमी में पेय जल का संकट सता रहा है. विभिन्न मद से गाड़े गये चापाकल के हलक खुद सूखे हैं. नगर पंचायत व पीएचइडी की ओर […]
हाल नपं के वार्ड संख्या-एक का : नगर पंचायत व पीएचइडी की ओर से पेयजल आपूर्ति टांय-टांय फिस्स
रोसड़ा : शहर के वार्ड नंबर-1 के लोगों को इस भीषण गरमी में पेय जल का संकट सता रहा है. विभिन्न मद से गाड़े गये चापाकल के हलक खुद सूखे हैं. नगर पंचायत व पीएचइडी की ओर से पेयजल आपूर्ति टांय टांय फिस्स है. वार्ड में कहीं भी नल की व्यवस्था नहीं है जो भी स्टैंड पोस्ट पूर्व से थे उस में एक भी चालू अवस्था में नहीं हैं.
कई स्टैंड पोस्ट सड़क उंचा होने के कारण जमींदोज हो गये. एक स्थान पर टूटे फूटे स्टैंड पोस्ट बगैर पानी उगले अपनी व्यथा बयां करती है. वार्ड के नारायण नर्सरी के निकट मुख्य पथ एसएच 55 पर ध्वस्त स्टैंड पोस्ट से अनवरत पानी बहते रहता है. इसका उपयोग कुछ लोगों के द्वारा पोखर को भरने में किया जा रहा है.
यह बकाया वर्षो से चल रहा है. करीब दो वर्ष पूर्व विभाग ने इसकी मरम्मत कर बहाव को रोक था परंतु अगले ही दिन उस स्टैंड पोस्ट में दो दो पाइप लगा कर पोखर में पानी का बहाव कर दिया गया. जिस पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की जाती है वह कई वषों से फूटा हुआ है.
इससे नाले का गंदा पानी निकलते रहता है. विभिन्न मदों से इस वार्ड में विगत दस वर्षो में करीब 11 हैंड पंप गड़े. वर्तमान में एक भी चालू नहीं है. करीब 10-15 दिन पूर्व विधायक कोटा से एक इंडिया मार्का चापाकल वार्ड में गड़ा है.
इसका आलम यह है कि इससे पानी कम लोगों के पसीने अधिक निकलते हैं. वार्ड में 6 कुएं हैं जो कूड़ेदान का काम कर रहा है. कुल मिला कर इस वार्ड में पानी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग त्रहिमाम की स्थिति में हैं. वार्ड के लोग एक दूसरे के निजी चापाकल पर ही आश्रित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement