30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार भी पानी टंकी से पानी मयस्सर नहीं

परिहार : प्रखंड मुख्यालय में पीएचइडी विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जा सके, परंतु विभाग की लापरवाह कार्यशैली के चलते इस पानी टंकी का निर्माण कार्य एक मजाक बन गया है. काम की गति काफी धीमी है. यही कारण है कि क्षेत्र के […]

परिहार : प्रखंड मुख्यालय में पीएचइडी विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जा सके, परंतु विभाग की लापरवाह कार्यशैली के चलते इस पानी टंकी का निर्माण कार्य एक मजाक बन गया है. काम की गति काफी धीमी है.
यही कारण है कि क्षेत्र के लोगों को इस बार की भीषण गरमी में भी उक्त पानी टंकी से पानी नहीं मिल पायेगा. निर्माण कार्य कब तक पूरा हो पायेगा, यह कहना मुश्किल है.
एक वर्ष में होना था निर्माण
उक्त योजना 1.4 करोड़ की है. नवंबर 13 में पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ था. इससे संबंधित जारी आदेश में संवेदक को एक वर्ष में काम पूरा कर लेना था. अभी काम चल हीं रहा है.
इसे पूरा होने में वक्त लगेगा. पूर्व में संवेदक द्वारा यह बहाना बनाया जा रहा था कि पाइप की कमी है. जब पाइप उपलब्ध हो गया तो उसे बिछाने का काम पूरा नहीं किया गया है.
विभाग के प्रति आक्रोश
जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो युसूफ ने पानी टंकी के निर्माण की धीमी गति पर विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. कहा है कि विभाग के अभियंता को कभी भी स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. कारण कि इस भीषण गरमी में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यह भी कहा कि संवेदक की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें