25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 हाई स्कूलों में बनेगा बालिका छात्रावास

डुमरा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी 17 प्रखंडों में मॉडल स्कूल भवन का निर्माण होना है. उक्त निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से कराया जाना है. मॉडल स्कूल को गत वर्ष 11 प्रखंडों में उच्च विद्यालयों का चयन किया गया था, जबकि शेष छह प्रखंडों […]

डुमरा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी 17 प्रखंडों में मॉडल स्कूल भवन का निर्माण होना है. उक्त निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से कराया जाना है. मॉडल स्कूल को गत वर्ष 11 प्रखंडों में उच्च विद्यालयों का चयन किया गया था, जबकि शेष छह प्रखंडों में चयन का कार्य जारी है, जिसमें उच्च विद्यालय बथनाहा, उच्च विद्यालय खड़का बोखड़ा, जौहरीमल उच्च विद्यालय बैरगनिया, उच्च विद्यालय सुप्पी व एलएम उच्च विद्यालय पुपरी शामिल है. इन विद्यालयों का हुआ था चयन गत वर्ष जिन उच्च विद्यालयों में मॉडल भवन निर्माण के लिए चयन किया गया था, उसमें रून्नीसैदपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय मोरसंड, उच्च विद्यालय सोनबरसा, रीगा प्रखंड के उच्च विद्यालय सहबाजपुर, बुनियादी विद्यालय परसौनी, बुनियादी विद्यालय बेलसंड, बुनियादी विद्यालय नानपुर, उच्च विद्यालय चोरौत, उच्च विद्यालय सुरसंड, उच्च बाजपट्टी, उच्च विद्यालय मेजरगंज व उच्च विद्यालय परिहार शामिल है. वहीं डुमरा एमपी हाई स्कूल को मॉडल स्कूल घोषित कर दी गयी है. क्या होगी सुविधा बताया गया है कि इन हाई स्कूलों का भवन तीन मंजिला व भूकंपरोधी होगा. इसमें 14 कमरों के अलावा तीन विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कॉमन रूम, कंप्यूटर कक्ष व एक आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष शामिल होगा. साथ हीं पर्याप्त 10 शौचालय, रैंप व कोटा स्टोन फ्लोरिंग की सुविधा होगी. क्या कहते हैं अधिकारी मॉडल स्कूल व बालिका छात्रावास की बाबत डीपीओ माध्यमिक शिक्षा उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंडों में एक-एक उच्च विद्यालय को मॉडल स्कूल व बालिका छात्रावास से युक्त कर इसे स्थापित किया जायेगा. कुछ जगहों पर जमीन संबंधित समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे संबंधित बीइओ को निराकरण करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें