Advertisement
मृत डॉक्टर के नाम पर मरीजों का इलाज करता था भतीजा
सीतामढ़ी : कुछ चिकित्सक किस तरह मरीजों का आर्थिक शोषण कर उनके जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसका उदाहरण सोनबरसा में देखने को मिला है. यहां एक ऐसा डॉक्टर सामने आया है, जो मृत चिकित्सक के नाम पर वर्षो से प्रैक्टिस करता आ रहा है. इतना ही नहीं, उनके नाम के ही पैड पर […]
सीतामढ़ी : कुछ चिकित्सक किस तरह मरीजों का आर्थिक शोषण कर उनके जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसका उदाहरण सोनबरसा में देखने को मिला है. यहां एक ऐसा डॉक्टर सामने आया है, जो मृत चिकित्सक के नाम पर वर्षो से प्रैक्टिस करता आ रहा है.
इतना ही नहीं, उनके नाम के ही पैड पर दवा भी लिखता था. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर नर्सिग होम पर छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. सच्चई सामने आने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को क्लिनिक सील कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा-मलंगवा पथ में पटेल नगर के समीप ‘कृष्णा पॉली’ नामक क्लिनिक है. यहां कभी डॉ आरपी सिंह प्रैक्टिस करते थे. उनका बड़ा सम्मान था. बड़ी संख्या में उनके यहां मरीज आते थे. करीब दो वर्ष पूर्व डॉ सिंह का निधन हो गया. उनके जमे-जमाये प्रैक्टिस के आधार पर डॉ सिंह के भतीजा डॉ रंजीत कुमार सिंह प्रैक्टिस करने लगे. इसकी खबर मिलने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार के निर्देश पर प्रशासन ने मंगलवार को क्लिनिक सील कर दिया. साथ ही डॉ रंजीत कुमार सिंह को क्लिनिक के निबंधन व शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के लिए तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है.
बिना निबंधन चल रहा था क्लिनिक
क्लिनिक बिना निबंधन के ही चलाया जा रहा था. यहां आने वाले मरीजों को कल तक मृत चिकित्सक डॉ आरपी सिंह के नाम वाले पैड पर ही दवा लिखी जाती थी. डॉ रंजीत कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि क्लिनिक का निबंधन नहीं है और डॉ आरपी सिंह के नाम का पुराना पैड होने के कारण उसी पर दवा लिखी जाती है.
उन्होंने स्वीकार किया कि बिना निबंधन क्लिनिक चलाकर वे गैर कानूनी काम कर रहे थे. खास बात यह है कि डॉ रंजीत कुमार सिंह मेजर ऑपरेशन भी करते हैं. छापामारी के दौरान ऑपरेशन कराये छह-सात मरीज भरती थे.
नेपाल के मरीजों का शोषण
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्लिनिक में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों व नेपाल के मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है. छापेमारी के दौरान चर्चा थी कि डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा करीब तीन दर्जन महिलाओं के ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी काट कर अलग कर दिया गया था.
अधिक पैसे की कमाने के लिए ऐसा करने की चर्चा छी. बताया जाता है कि सोनबरसा की भी एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई थी. महिला महिला के पति ने इसकी शिकायत डीएम की जनता दरबार में की थी. बाद में समझौता कर मामले को रफा-दफा कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement