22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों से की गयी अवैध वसूली

डीएम के आदेश पर डीडीसी ने सौंपी जांच रिपोर्ट बेलसंड नगर पंचायत के लोगों ने इंदिरा आवास में अवैध वसूली की शिकायत सरकार से की थी. तीन नवंबर 2014 को डीएम ने तत्कालीन डीडीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय की एक जांच टीम गठित की थी. डीडीसी ने बेलसंड पहुंच लाभार्थियों से अवैध वसूली के […]

डीएम के आदेश पर डीडीसी ने सौंपी जांच रिपोर्ट
बेलसंड नगर पंचायत के लोगों ने इंदिरा आवास में अवैध वसूली की शिकायत सरकार से की थी. तीन नवंबर 2014 को डीएम ने तत्कालीन डीडीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय की एक जांच टीम गठित की थी. डीडीसी ने बेलसंड पहुंच लाभार्थियों से अवैध वसूली के बारे में पूछताछ की थी. उसके बाद मामला उजागर हुआ.
सीतामढ़ी : बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के इंदिरा आवास के लाभार्थियों से अवैध वसूली के मामले की जांच पूरी कर ली गयी है. गत दिन डीडीसी ने बेलसंड पहुंच लाभार्थियों से अवैध वसूली की बाबत पूछताछ की थी.
कई लाभार्थियों ने अवैध वसूली किये जाने की बात स्वीकार की थी. डीडीसी द्वारा डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है और आरोपितों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
डीडीसी से जवाब-तलब
बताया गया है कि बेलसंड नगर पंचायत के नरेश राम की पत्नी माली देवी समेत अन्य ने अवैध वसूली की शिकायत सरकार से की थी. सरकार के स्तर से डीएम को मामले की जांच करा कार्रवाई करने एवं कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा गया था.
डीएम ने तत्कालीन डीडीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक जांच कमेटी गठित की थी. यह बात तीन नवंबर 14 की है. टीम में एसडीसी केके उपाध्याय व मुकेश कुमार भी शामिल किये गये थे. टीम को अपनी अनुशंसा के साथ रिपोर्ट देने को कहा गया था. तत्कालीन डीडीसी द्वारा जांच नहीं किये जाने पर डीएम ने इसे गंभीरता से लिया था और उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें