17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 केंद्रों पर फोकानिया-मौलवी की परीक्षा

सीतामढ़ी : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित फोकानिया(मैट्रिक) व मौलवी(इंटर) की परीक्षा बुधवार से जिले के 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई. परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को मदरसा रहमानिया मेहसौल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल वदुद मजाहिरी, सहायक केंद्राधीक्षक अशरफ अली एवं अध्यक्ष मो अरमान […]

सीतामढ़ी : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित फोकानिया(मैट्रिक) व मौलवी(इंटर) की परीक्षा बुधवार से जिले के 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में शुरू हुई.
परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को मदरसा रहमानिया मेहसौल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल वदुद मजाहिरी, सहायक केंद्राधीक्षक अशरफ अली एवं अध्यक्ष मो अरमान अली ने बताया कि फोकानिया परीक्षा में 414 में 381 एवं मौलवी में 139 में 131 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
जबकि मदरसा इसलामिया अरबिया जामा मसजिद, कोट बाजार के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना मो अफाक, सहायक केंद्राधीक्षक डॉ एजाज अहमद के अनुसार फोकानिया में 270 में 259 एवं मौलवी में 102 में 88 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. मध्य विद्यालय, मेहसौल में फोकानिया में 425 परीक्षार्थी, बरियारपुर में 335 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
अन्य केंद्रों पर भी परीक्षा के दौरान परीक्षा का शांतिपूर्ण संचालन हुआ. परीक्षा के दौरान भीषण गरमी के कारण कई परीक्षार्थी गस खाकर गिर पड़े. मेहसौल मध्य विद्यालय में कुव्यवस्था की वजह से परीक्षार्थियों को दरी पर बैठ कर परीक्षा देना पड़ा. उक्त केंद्र पर परीक्षार्थियों को पेयजल के अभाव का भी सामना करना पड़ा. चापाकल खराब रहने के कारण परेशानियां ङोलनी पड़ी. परीक्षा की खास बात यह भी रही कि प्रशासन की ओर से न तो केंद्र पर किसी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी और न हीं किसी पुलिस अधिकारी की.
सीतामढ़ी : सदर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों के डीलरों के आपूर्ति से संबंधित कांटा, बाट व लीटर का सत्यापन किया गया. वैसे पूर्व सूचना के बावजूद बहुत से डीलर सत्यापन कराने के लिए नहीं पहुंच सके. ऐसे डीलरों पर कार्रवाई भी संभव है.
कारण कि सदर एसडीओ संजीव कुमार द्वारा सत्यापन की बाबत जारी पत्र में यह चेतावनी दी गयी थी कि निर्धारित तिथि को व निर्धारित स्थल पर कांटा, बाट व लीटर का सत्यापन कराने के लिए नहीं आने वाले डीलरों का लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है.
कितने का हुआ सत्यापन
एडीएसओ अनिल कुमार महतो ने बताया कि मापतौल निरीक्षक से अब तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार, डुमरा प्रखंड के 104 डीलरों द्वारा सत्यापन करा लिया गया है. वहीं रीगा के 40, सुप्पी के 21, बैरगनिया के 28, रून्नीसैदपुर के 45, बथनाहा के 43, सोनबरसा के 65, परिहार के 49 व मेजरगंज प्रखंड के 12 डीलरों द्वारा सत्यापन कराया गया है.
16318 रु राजस्व की प्राप्ति
मापतौल निरीक्षक मुजफ्फर आलम ने बताया कि लाइसेंस की जांच एवं कांटा, बाट व लीटर के सत्यापन से अब तक 16318 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. बताया कि एक डीलर से सत्यापन शुल्क 350 रुपया लिया जाता है. एक बार का सत्यापन दो साल के लिए वैध रहता है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक कांटा का लाइसेंस एक साल के लिए वैध रहता है.
मात्र दो के सहारे कार्यालय
मापतौल कार्यालय का बुरा हाल है. कर्मियों के अभाव में विभागीय कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. मापतौल निरीक्षक श्री आलम शिवहर जिला के भी प्रभार में हैं. वहीं कार्यालय में एक मात्र प्रधान लिपिक हैं. अन्य कर्मियों का पद वर्षो से रिक्त है.
डीलर का झूठ पकड़ा गया
अनुमंडल कार्यालय के आपूर्ति प्रशाखा में सत्यापन के दौरान बथनाहा प्रखंड के मौदह के डीलर सुरेंद्र सिंह पहुंचे. श्री सिंह ने पूछे जाने पर एडीएसओ को बताया कि इसकी खबर हीं नहीं मिली थी.
एडीएसओ ने तुरंत बथनाहा एमओ से फोन पर पूछा कि मौदह के डीलर को कांटा व बाट के सत्यापन की खबर क्यों नहीं दी गयी. तब यह उजागर हुआ कि उक्त डीलर का लाइसेंस खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में रद्द किया जा चुका है. यह सच बताने में उक्त डीलर मानो शरमा रहे थे.
कहते हैं अधिकारी
एडीएसओ अनिल कुमार महतो ने बताया कि मापतौल निरीक्षक से सत्यापन का अंतिम रिपोर्ट मिल जाने के बाद सत्यापन नहीं कराने वाले डीलरों पर कार्रवाई हो सकती है. सदर एसडीओ के दिशा-निर्देश के आलोक में उक्त डीलरों पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें