— भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2015 का विरोध– फसलों एवं बागवानी की क्षति की भरपाई की मांग– खाद्य सुरक्षा पर खतरे की है आशंका : जयप्रकाशसीतामढ़ी : वाम दलों(सीपीआइ, सीपीएम एवं माले) की संयुक्त बैठक गुरुवार को स्थानीय सीपीआइ कार्यालय में रामनेक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 25 मई को वाम दलों की ओर से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2015 की वापसी, बढ़ती महंगाई पर रोक एवं किसानों के बे-मौसम बरसात, ओला वृष्टि, आंधी-तूफान से फसलों एवं बागवानी की क्षति की भरपाई को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर सीपीआइ के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 किसान विरोधी है. यह पुन: वही अंगरेजों के जमाने में बने भूमि अधिग्रहण कानून हीं है. यह कारपोरेट घरानों और बड़े पूंजीपतियों, बिल्डरों, भूमि माफियाओं को तुष्ट करने के लिए लाया गया है. इससे खाद्य सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो जायेगा. यह केवल किसानों के लिए हीं नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है. मौके पर सीपीएम के जिला सचिव मदन राय, वरीय अधिवक्ता राम पदार्थ मिश्र, माले के सुरेश बैठा, चुनचुन सिंह, महेश कुमार झा, जवाहर राय, मो ग्यासुद्दीन, शिव कुमार, नवीन कुमार, लक्ष्मी दास, मुकेश मिश्र समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वाम दल 25 को करेंगे धरना-प्रदर्शन
— भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2015 का विरोध– फसलों एवं बागवानी की क्षति की भरपाई की मांग– खाद्य सुरक्षा पर खतरे की है आशंका : जयप्रकाशसीतामढ़ी : वाम दलों(सीपीआइ, सीपीएम एवं माले) की संयुक्त बैठक गुरुवार को स्थानीय सीपीआइ कार्यालय में रामनेक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 25 मई को वाम दलों की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement