— मेहसौल गोट व मेहसौल पूर्वी पैक्स का मामला — दोनों पैक्सों में क्रमश: 3.19 लाख एवं 2.94 लाख का गबन सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक की कोर्ट बाजार शाखा के प्रभारी प्रबंधक प्राणेश कुमार ने दो पैक्सों के पूर्व अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ ऋण की राशि के गबन की बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि डुमरा प्रखंड के मेहसौल गोट व मेहसौल पूर्वी पैक्स को गत वर्ष धान की अधिप्राप्ति के लिए कैश क्रेडिट के रूप में बैंक से क्रमश: 15 लाख चार हजार 10 रुपया एवं 11 लाख नौ हजार 958 रुपया 86 पैसा दिया गया था. उक्त पैसे से किसानों से धान खरीद कर एसएफसी को उपलब्ध कराना था. बाद में एसएफसी से पैसा मिलने पर बैंक को ऋण लौटा देना था, लेकिन उक्त दोनों पैक्सों के पूर्व अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा ऋण की राशि नहीं लौटायी गयी. — किस पर कितना बकाया मेहसौल गोट के पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्रीराम साह व कार्यकारिणी सदस्य झगड़ू शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत चेक किसानों को दिया गया है. कुल राशि 15 लाख चार हजार 10 रुपये मे से अब तक तीन लाख 22 हजार 379 रुपया 80 पैसा बैंक को नहीं लौटायी गयी है. इधर, मेहसौल पूर्वी के अध्यक्ष रहे मो मोलिम व सदस्य मो अब्बास के यहां ऋण का 11 लाख नौ हजार 598 रुपया 86 पैसा बकाया था. अंकेक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि तीन लाख 18 हजार 957 रुपया 86 पैसा गबन कर लिया गया है. इस बीच, तीन फरवरी 15 को 20 हजार एवं नौ फरवरी 15 को पांच हजार रुपये बैंक को लौटाया गया. इस तरह मेहसौल पूर्वी पैक्स पर अब भी दो लाख 93 हजार 957 रुपया बकाया है.
BREAKING NEWS
गबन : दो पूर्व पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी
— मेहसौल गोट व मेहसौल पूर्वी पैक्स का मामला — दोनों पैक्सों में क्रमश: 3.19 लाख एवं 2.94 लाख का गबन सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक की कोर्ट बाजार शाखा के प्रभारी प्रबंधक प्राणेश कुमार ने दो पैक्सों के पूर्व अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ ऋण की राशि के गबन की बाबत एक प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement