परसौनीः थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में विवादित भूमि की जांच करने गये सीओ दिनेश कुमार सिन्हा पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. सीओ तो बाल-बाल बच गये, लेकिन उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन चालक को चोट आयी है. ग्रामीणों ने अवर निरीक्षक बीएन तिवारी के साथ भी मारपीट की और उनका बैच फाड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि विवादित जमीन राजदेव प्रसाद की थी. उन्होंने बखरी गांव के उमेश चंद्र सिंह से उक्त जमीन बेच दी. श्री सिंह से जयनारायण राय ने खरीद लिया. उस जमीन को राजदेव प्रसाद के पुत्र प्रमोद बिहारी सिन्हा व विनोद बिहारी सिन्हा ने मुरौल गांव के सत्यनारायण पासवान समेत 14 लोगों को लिख दिया. इंदिरा आवास मिलने पर सत्यनारायण मकान बना रहे थे. इसके खिलाफ पूर्व मुखिया बृहस्पति राय ने बीडीओ व थाना पुलिस को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की थी. दोनों अधिकारियों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा भी दिया था. बावजूद कार्य होते देख पूर्व मुखिया श्री राय विवादित स्थल पर पहुंचे. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद व सीओ श्री सिन्हा मौके पर पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने सीओ पर जानलेवा हमला बोल दिया.
बाद में घटनास्थल पर एसडीओ युनूस अंसारी, डीएसपी संतोष कुमार राय, बीडीओ अनवार अहमद, बीएओ त्रिभुवन राम, इंस्पेक्टर विक्रमादित्य प्रसाद, अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, पुनौरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार व अवर निरीक्षक बीएन तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उक्त अधिकारियों को ग्रामीणों के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा. एसडीओ व डीएसपी की पहल पर मामला शांत हुआ.
सत्यनारायण पासवान व अन्य ने अधिकारियों को बताया कि पूर्व मुखिया श्री राय 50-60 समर्थकों के साथ लूटपाट करने के साथ हीं उनके घरों में आग लगा दी. सत्यनारायण के बयान पर 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सीओ श्री सिन्हा ने 70 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दे कि पूर्व मुखिया श्री राय, जयनारायण राय के रिश्तेदार है. वे उक्त विवादित जमीन पर बटाई खेती कर रहे थे. एसडीओ श्री अंसारी ने बताया कि मामला की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.