सीतामढ़ीः भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा शुक्रवार को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के पद पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के बाद जिले के विभिन्न हिस्सों में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह सड़कों पर दिखायी दिया. परिहार विधायक रामनरेश यादव, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में भाजपाईयों ने जुलूस निकाल कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त दी.
जानकी मंदिर के परिसर से निकाला गया इस दौरान पटाखा भी छोड़ा गया. उत्साह में नेताओं के द्वारा ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो’ का नारा भी लगाया जा रहा था. मौके पर नगर अध्यक्ष विजय स्वर्णकार, जय किशोर साहु, मनोज शक्ति, उमाशंकर, दिलीप, दिलीप, रामबाबु साह, नंद किशोर प्रसाद, कार्तिकेश झा, रणवीर राहुल, नारायण श्रीवास्तव, श्रीमंडल व संजीव सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इधर परिहार प्रखंड में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखा छोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया.
मौके पर रामस्नेही ठाकुर, कारी राय, प्रमोद कुमार, मदन साह, सबरजीत कुमार, युवा मोरचा अध्यक्ष धर्मेद्र यादव, रामकृपाल राय व रामस्वार्थ राय समेत अन्य मौजूद थे. सिरसिया व मुसहरनिया समेत कई गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर दीप जला कर दीवाली जैसा त्योहार भी मनाया. इधर दूरभाष पर विधायक रामनरेश यादव व मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि संसदीय बोर्ड का यह फैसला देशहीत में है. जिसका स्वागत सभी कर रहे है.