फोटो नंबर- 32 भूकंप के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगसीतामढ़ी : बार-बार के भूकंप के झटके से लोगों में दहशत अब भी कायम है. 25 अपै्रल के झटके से लोग उबर रहे थे कि 12 मई को आये झटके से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया. उक्त झटकों को लोग भूलने की कोशिश कर रहे थे और घरों के अंदर रहने व सोने की हिम्मत जुटा रहे थे कि शनिवार की शाम 4:57 बजे एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग कांप गये. देखते हीं देखते सड़कों पर महिला, पुरुष व बच्चों की भीड़ जुट गयी, जबकि यह ताजा झटका चंद सेकेंड का हीं था. बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग 25 अप्रैल व 12 मई के झटकों से डरे हुए हैं और कमरे में सोने से कतरा रहे हैं. सुना जा रहा है कि सिर्फ पुरुष सदस्य हिम्मत कर रात में घरों में सोते हैं, जबकि पूरे समाज की महिलाएं बाहर में एक साथ सोती है. साथ हीं डर से रात भर जगी रहती है. — हार्ट अटैक से मौत सीतामढ़ी : सोनबरसा थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव के राम लक्षण महतो शनिवार को भूकंप के दौरान छत से उतरने के क्रम में सीढ़ी से लुढ़क गये. इसी दौरान उनका हर्ट अटैक हुआ और उनकी मौत हो गयी. हालांकि भूकंप के दौरान हीं हुई मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है.
फिर भूकंप का झटका, कांप गये लोग
फोटो नंबर- 32 भूकंप के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगसीतामढ़ी : बार-बार के भूकंप के झटके से लोगों में दहशत अब भी कायम है. 25 अपै्रल के झटके से लोग उबर रहे थे कि 12 मई को आये झटके से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया. उक्त झटकों को लोग भूलने की कोशिश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement