23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए प्रत्याशी को करें मदद : देवेश

रून्नीसैदपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर गुरूवार को कोरलहिया, ओलीपुर, बुलंदपुर व महिंदवारा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ओलीपुर गांव में सूर्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. सभा का संचालन सन्नी कुमार ने की. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने एनडीए के प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद को मदद करने की […]

रून्नीसैदपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर गुरूवार को कोरलहिया, ओलीपुर, बुलंदपुर व महिंदवारा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ओलीपुर गांव में सूर्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. सभा का संचालन सन्नी कुमार ने की. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने एनडीए के प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद को मदद करने की अपील की. श्री प्रसाद ने कहा कि वे सदन के पटल पर हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए आवाज बुलंद करते रहे हंै. वहीं वक्ताओं द्वारा उपेक्षा के आरोप लगाये जाने पर विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि कोई पंचायत प्रतिनिधि ने फोन पर यदि किसी प्रकार की समस्या बतायी तो उन्होंने उसका समाधान किया. इधर सिरखिया व मध्य विद्यालय हरदिया के प्रांगण में भी आयोजित बैठकों में कार्यकर्ताओं व प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर युगल किशोर गुप्ता, प्रमोद कुमार, शशि नाथ सिंह, रामबाबू सहनी, मिंदर साह, अरूण कुमार गुप्ता, सुधीर रंजन वर्मा, जीवछ साह, शिव शंकर साह, राजीव राय, मनोज नायक, कमलेश कुमार सिंह, विंदेश्वर साह व अमरेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें