थाना क्षेत्र के मारड़ गांव की घटना
सीतामढ़ी/बेलसंड : बेलसंड थाना क्षेत्र के मारड़ गांव में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. मंगलवार की सुबह फेकू महतो के सब्जी की खेत से उसका शव बरामद किया गया है.
मृतक भरत महतो(35 वर्ष) गांव के फकीर चंद्र महतो का पुत्र था. सूचना मिलने पर बेलसंड एसडीपीओ द्वारिका पाल, इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, अनि धीरज कुमार, मनोज कुमार निराला सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में युवकभेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व की रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है.
इस संबंध में मृतक की पत्नी सावित्री देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आपराधिक संगठन आजाद हिंद फौज के संस्थापक नितेश सिंह के अलावा राकेश पांडेय, कुंदन पांडेय, मुकेश पांडेय, कामेश पांडेय, जयराम पांडेय एवं धनई पंडित को आरोपित किया गया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम करीब सात बजे गांव के धनई पंडित उसके पति को खाने-पीने के बहाने घर से बुला कर ले गया था. भरत के सिर, सीना और शरीर के अन्य भाग में छह से अधिक गोली लगी है.
विमल की हत्या में बदले की कार्रवाई. मृतक भरत महतो की भाभी सावित्री देवी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व राकेश पांडेय का भाई विमल पांडेय घर में घुस कर उससे बलात्कार करने की कोशिश की थी. कुछ दिन बाद हीं विमल पांडेय की हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृतक भरत महतो जेल भी गया था. छह माह जेल में रहने पर वह बाहर निकला था. भरत की हत्या को विमल की हत्या के बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.
मृतक की भाभी ने बताया कि जयराम पांडेय विगत कुछ दिनों से हाथ में दबिया लेकर घूम रहा था. विमल पांडेय के पिता नागेंद्र पांडेय ने भी हत्या की धमकी दी थी. आजाद हिंद फौज का नाम सामने आने से इलाके में खूनी रंजिश की आशंका बढ़ गयी है.