2459 के विरुद्ध 205 मदरसा शिक्षकों को मिल रहा वेतन
शेष शिक्षक भुगतान का देख रहे राह
वर्ष 2011 में सीएम ने की थी घोषणा
सीतामढ़ी : ऑल इंडिया मदरसा टिचर्स यूनियन शाख के तत्वावधान में रविवार को मेहसौल स्थित रहमानिया युवा एकता कमेटी के कार्यालय में हाजी अब्दुल हादी कुरैशी की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक हुई. शिक्षकों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 31 अगस्त 2010 को विधानसभा में 2459 कोटि के मदरसा शिक्षकों व मौलाना के वेतन भुगतान की घोषणा किये थे. बाद में 2459 के विरुद्ध 205 मदरसा को अनुमोदित किया गया और उनका भुगतान भी हो रहा है, पर चार साल बाद भी अब तक शेष शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है.
108.40 करोड़ की स्वीकृति सचिव अरमान अली ने बताया कि 15 फरवरी 2011 को सरकार द्वारा मदरसा शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 108 करोड़ 20 लाख 40 हजार की स्वीकृति मिली. इस राशि में से भी 205 मदरसा के शिक्षकों का हीं भुगतान हुआ और शेष शिक्षक तब तक भुगतान की राह देख रहे हैं. भुगतान से वंचित शिक्षकों में सीतामढ़ी के 88 शिक्षक शामिल हैं. भुगतान के अभाव में इन शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर इस माह के अंत तक इन शिक्षकों का भुगतान नहीं हुआ तो वे लोग सड़क पर उतर कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर पैक्स अध्यक्ष हाजी मो मोख्तार आलम, पंसस रेजा अहमद राजू, मो मुर्तुजा, मो नौशाद आलम, मो इरफानुल्लाह, सलीम दुर्रानी, मनीष, मो अशफाक, मो इफ्खार व मो मुराद समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.