Advertisement
हलेश्वरनाथ मंदिर की जमीन पर कब्जा कर की जा रही खेती
श्रीहलेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव डीएम के जनता दरबार में कर चुके हैं शिकायत सीतामढ़ी : जिले के पौराणिक श्रीहलेश्वरनाथ मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर वर्षो से खेती किया जा रहा है. यह सुनने में भले कुछ अजीब लगे, पर सच है. कुल 46 लोगों का मंदिर की जमीन पर […]
श्रीहलेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव डीएम के जनता दरबार में कर चुके हैं शिकायत
सीतामढ़ी : जिले के पौराणिक श्रीहलेश्वरनाथ मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर वर्षो से खेती किया जा रहा है. यह सुनने में भले कुछ अजीब लगे, पर सच है. कुल 46 लोगों का मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा है. खास बात यह कि इसकी खबर डीएम, डीडीसी, सदर एसडीओ व डुमरा सीओ को है, पर अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
वर्ष 12 से अवैध खेती
मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने पूर्व में डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर अवैध रूप से खेती करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी. डीएम ने पूर्व सदर एसडीओ महेंद्र कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. श्री कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी सतीश मिश्र को जांच सौंपा था. वे जांच नहीं कर सके और उनका यहां से तबादला हो गया.
कार्रवाई अब तक नदारद है. श्री कुमार ने नौ जुलाई 14 को सदर एसडीओ के जनता दरबार में आवेदन दिया था. बताया था कि मंदिर की अधिकांश जमीन का वर्ष 11-12 से हीं डाक नहीं हो रहा है और उक्त भूमि पर गांव के हीं लोग अवैध रूप से खेती कर रहे हैं. सदर एसडीओ के स्तर से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
क्या है पूरा मामला
मंदिर की कृषि योग्य भूमि चार खंडों में है. मंदिर से सटे दक्षिण में 1.90 एकड़ तो पूरब में 3.42 एकड़ जमीन है. चिमनी स्थल वाली भूमि 7.26 एकड़ है तो चिमनी से पूरब व पश्चिम क्रमश: 6.71 एकड़ व 19.29 एकड़ भूमि है.
मंदिर से दक्षिण वाली भूमि का वर्ष 14-15 में डाक हो गया. शेष तीन खंडों के भूमि के डाक के लिए बार-बार सूचना निर्गत किया गया, लेकिन कोई डाक वक्ता भाग नहीं लिया. लोग अवैध तरीके से खेती कर रहे हैं.
नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट
सचिव श्री कुमार ने बताया कि सदर एसडीओने नौ जुलाई 14 को डुमरा सीओ से जांच रिपोर्ट तलब की थी. स्थानीय राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जांच कर अंचल कार्यालय में रिपोर्ट सौंप दी गयी थी. अंचल कार्यालय से जांच रिपोर्ट अब तक सदर एसडीओ के यहां नहीं भेजा गया है. श्री कुमार को आशंका है कि अंचल कार्यालय में उक्त जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement