Advertisement
फर्जी तरीके से फसल क्षतिपूर्ति लेने का प्रयास
सीतामढ़ी : तूफान व ओला वृष्टि से फसल की हुई क्षति के एवज में अनुदान का भुगतान किया जा रहा है. राज्य सरकार ने तेजी से भुगतान कराने को कहा है. यह भी कहा है कि कोई भी अवैध रूप से लाभ लेने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये. अवैध लाभ की […]
सीतामढ़ी : तूफान व ओला वृष्टि से फसल की हुई क्षति के एवज में अनुदान का भुगतान किया जा रहा है. राज्य सरकार ने तेजी से भुगतान कराने को कहा है.
यह भी कहा है कि कोई भी अवैध रूप से लाभ लेने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये. अवैध लाभ की मिली शिकायत पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने जिला प्रशासन को पत्र भेज सतर्क कर दिया है.
जांच के बाद भुगतान :पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि सूबे के विभिन्न जिलों से शिकायत मिली है कि फसल क्षति पूर्ति का अवैध लाभ लेने की कोशिश की जा रही है. ऐसे लोगों के साथ कतिपय सरकारी कर्मी भी हैं. सरकार को यह भी शिकायत मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व किसानों को सूची में नाम शामिल कराने एवं भुगतान कराने की बात कह बरगला रहे हैं.
ऐसे तत्वों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रधान सचिव ने फसल क्षति पूर्ति के आवेदनों की जांच के बाद भुगतान की बात कही है. आवेदनों की जांच जरूरत पड़ने पर जिला के अधिकारियों से कराने को कहा गया है. डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी एसडीओ, नोडल पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement