सुरसंड : भिट्ठा बॉर्डर पर गुरुवार को एसएसबी की ओर से काठमांडू व नेपाल के अन्य शहरों के भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. सामग्री में चावल, दाल, लालटेन, कपड़ा व बरतन समेत 23 आइटम शामिल है. एसएसबी के डीआइजी संजय कुमार ने एक ट्रक व एक पिकअप वैन पर लोड राहत सामग्री को महोतरी के डीएम दीपक काफले व एसपी सौरभ शमशेर राणा को सौंपा.
डीआइजी व अन्य भारतीय अधिकारियों ने सीमा पार तक जाकर राहत वाली ट्रक व नेपाली अधिकारियों को छोड़ा. मौके पर डीआइजी श्री कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत का हर नागरिक नेपाल के साथ हैं. भारत व नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध है. दोनों देशों में मैत्री पूर्ण संबंध रहा है.
बॉर्डर पर दो राहत शिविर
डीआइजी ने बताया कि नेपाल से लौट कर आने वाले भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सोनबरसा व भिट्ठामोड़ में दो राहत शिविर खोली गयी है. शिविर में डॉक्टर, दवा व एंबुलेंस उपलब्ध है.
बॉर्डर पर तस्करी व सीमा क्षेत्रों में अपराध के सवाल पर डीआइजी ने कहा कि भारत-पाक की तरह भारत-नेपाल की सीमा नहीं है. बावजूद तस्करी व नापाक इरादों से सीमा पार करने वालों को रोकने के लिए एसएसबी चौकस है.